Lehenga for Brides Sister: आज हम होने वाली दुल्हन की बहनों के लिए खूबसूरत लहंगा डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप भी शिवांगी जोशी की तरह हसीन लगेंगी.
14 June, 2025
Lehenga for Brides Sister: अगर इस वेडिंग सीजन आपके घर की शादी है और अपने लिए लहंगा ढूंढ़ रही हैं तो फिर शिवांगी जोशी के ये लुक्स देखें. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का हर लहंगा लुक एक से बढ़कर एक है. आज भी जब अपनी बहन की शादी में ऐसे लहंगे पहनेंगी तो बहुत ही प्यारी लगेंगी. आप शिवांगी के लुक्स से स्टाइलिंग आइडियाज भी ले सकती हैं.

ऑर्गेंजा लहंगा
शिवांगी जोशी ने आइवरी कलर का खूबसूरत ऑर्गेंजा लहंगा पहना. उन्होंने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज के साथ इस लुक को कम्पलीट किया. पर्ल चोकर और ग्लोसी मेकअप के साथ शिवांगी का लहंगा लुक और गजब बना.

जॉर्जट लहंगा
पीले रंग के लाइटवेट लेमन येलो कलर के जॉर्जट लहंगे में शिवांगी जोशी बिल्कुल प्रिंसेस वाइब दे रही हैं. आप भी हल्दी फंक्शन में इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

पेस्टल लहंगा
बहन की शादी में आप शिवांगी जोशी जैसा बेबी पिंक कलर का पेस्टल लहंगा पहन सकती हैं. शिवांगी की तरह मेकअप और स्टाइल के साथ आपको भी ऐसा लुक मिल सकता है.
यह भी पढ़ेंः हीरोइन जैसी डिजाइनर साड़ियां पहनकर लगेंगी सबसे प्यारी, देखते ही पति भी पूछेंगे-कहां से खरीदी

प्रिंटेड लहंगा
शिवांगी जोशी का स्टाइल सेंस काफी बढ़िया है. आप उनका ये लहंगा दुखकर इसका अंदाजा भी लगा सकते हैं. उन्होंने पीले रंग के प्रिंटेड लहंगे को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया है.

सिल्क लहंगा
शिवांगी जोशी का ये सिल्क लहंगा भी घर की शादी में पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन है. आप भी शिवांगी की तरह मॉर्डन लुक के लिए लाइट एक्सेसरीज के साथ अपने लहंगे को स्टाइल करें.

रेड लहंगा
लाल रंग कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाता. अगर आप भी बहन की शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो, शिवांगी जोशी की तरह एक खूबसूरत लाल रंग का लहंगा खरीदें. ट्रेडिशनल जूलरी के साथ आप भी अपने लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Akshara Singh का साड़ी कलेक्शन है कमाल, पहनकर आप भी मचा देंगी फंक्शन में धमाल