आदेश का पालन न करने पर संबंधित स्कूल को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धाराओं के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
Ranchi: रांची में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को भी स्कूल व कालेजों को बंद करने का आदेश दिया है.एक अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिसके चलते रांची और खूंटी जिलों में सभी स्कूल शुक्रवार को भी बंद रहेंगे. बुधवार से लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को रांची और खूंटी में स्कूल बंद रहे. आईएमडी ने गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक रांची के लिए ‘रेड’ अलर्ट (भारी से अत्यधिक भारी बारिश) जारी किया है.
आदेश का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि रांची जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भारी बारिश के अनुमान के कारण गुरुवार को छुट्टी एक दिन और बढ़ाने का फैसला किया. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में कक्षा केजी से 12 तक के सभी श्रेणी के स्कूलों को 20 जून को बंद रखने का आदेश जारी किया है. उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश की संभावना और छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. उपायुक्त ने चेतानवी दी है कि आदेश का पालन न करने पर स्कूल को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धाराओं के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा.
झारखंड में भारी बारिश से चार की मौत
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिले में कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. रांची में गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 153.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि झारखंड में भारी बारिश के कारण तीन स्थानों पर दो स्कूली बच्चों और 10 वर्षीय एक लड़की समेत चार लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कई जिलों में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है. शहर में लोगों के घरों में पानी घुस जाने से रहना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर पानी भरा होने से आवागमन बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी-बिहार समेत देश के 20 राज्यों में झमाझम बारिश की चेतावनी, झारखंड-ओडिशा में जारी रेड अलर्ट