Shashi Tharoor: हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तानी प्रोपोगेंडा का पर्दाफाश करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को अमेरिका भेजा था. जिसमें कई दलों के नेता शामिल थे.
Shashi Tharoor: भारतीय जनता पार्टी के साथ नजदीकी को लेकर आजकल कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. शशि थरुर ने कहा है कि कई मुद्दों पर उनकी राय पार्टी की राय से काफी अलग है. वह इस बारे में पार्टी के अंदर जाकर बात करने वाले हैं. थरुर और कांग्रेस के बीच लगातार काफी समय से दूरियां बढ़ रही हैं. राजनीतिक विश्लेषक इस बात को भी नोटिस कर रहे हैं कि थरूर की नजदीकियां पीएम मोदी के साथ बढ़ रही हैं.
विरोध के बावजूद भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने थे थरूर
हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तानी प्रोपोगेंडा का पर्दाफाश करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को अमेरिका भेजा था. जिसमें कई दलों के नेता शामिल थे. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी शशि थरूर को ही सौंपी गई थी. इस बारे में तब कई कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया था. लेकिन इसके बावजूद भी थरूर गए.
कांग्रेस के सवालों का अमेरिकी धरती से दिया था जवाब
गौर करने वाली बात है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई रोकने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जो भी सवाल पूछे थे. अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल के साथ शशि थरूर उन्हीं के जवाब दे रहे थे. लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो. इससे पहले भी कई बार उनकी राय कांग्रेस से अलग रही है और कई बार पार्टी के साथ उनके मतभेद खुलकर सामने भी आए हैं.
कांग्रेस के साथ मतभेद पर क्या कहा?
हाल ही में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए थरूर ने कहा कि मैं पार्टी के साथ बीते 16 सालों से काम कर रहा हूं. पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद जरूर हैं. जिनके बारे में मैं पार्टी के अंदर चर्चा करूंगा. लेकिन आज में इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता. मैं पार्टी हाईकमान के साथ बैठकर बात करना चाहता हूं. पीएम मोदी के साथ मेरी चर्चा सिर्फ प्रतिनिधिमंडल से जु़ड़ी थी. जब देश के खिलाफ कोई बात जाए तो ये हमारा फर्ज है कि हम एक साथ खड़े हों. जब भी देश को मेरी सेवा की जरूरत होगी, मैं हमेशा तैयार मिलूंगा.
ये भी पढ़ें..Air India: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% कटौती, यात्रियों को मिलेगा रिफंड; जान लें कहीं हो न जाए देर