Home राष्ट्रीय कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों का शव लेकर भारत लौटा वायुसेना का विमान, स्पेशल मिशन पर कुवैत गए थे MoS कीर्तिवर्धन सिंह

कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों का शव लेकर भारत लौटा वायुसेना का विमान, स्पेशल मिशन पर कुवैत गए थे MoS कीर्तिवर्धन सिंह

by Rashmi Rani
0 comment
Kuwait Massive Fire

Kuwait Massive Fire: कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में मारे गए भारतीय मजदूरों के शव को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान के जरिए कोच्चि लाया जा चुका है.

14 June, 2024

Kuwait Massive Fire: बुधवार को कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में 45 भारतीय मजदूरों की मौत हुई थी. घटना की खबर मिलते ही विदेश मंत्रालय एक्टिव हुआ था. खुद विदेश राज्य मंत्री कुवैत पहुंच गए थे. गुरुवार को वायुसेना का हरक्यूलिस विमान भी पहुंचा था, जिसके जरिए हादसे में मारे गए 31 लोगों के शव वापस लाए गए. कुवैत में मजदूरों की एक बिल्डिंग में आग लगने से 45 भारतीय मजदूरों की मौत हो गई थी.

45 में से 31 शव ही लाए गए

वायुसेना के विशेष विमान से फिलहाल 31 शवों को ही वापस लाया गया है. इनमें से 23 शव केरल के हैं, 7 तमिलनाडु के और 1 कर्नाटक का है. सभी पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. एर्नाकुलम रेंज के DIG पुट्टा विमलादित्य ने कहा कि, ‘हमने सभी शवों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं. पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से बातचीत की जा रही है. जैसे ही शव मिल जाएंगे, उन्हें सही तरीके से संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा.’

भारतीय दूतावास ने क्या कहा ?

वहीं, कुवैत से विमान के रवाना होने से पहले कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, “कुवैत में आग लगने की घटना में भारतीय मजदूरों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान को कोच्चि के लिए रवाना कर दिया गया है. विमान में राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी सवार हैं.”

हर एम्बुलेंस में पुलिस की टीम मौजूद

कुवैत अग्निकांड पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि, “शवों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया है. हर एम्बुलेंस में पुलिस की टीम मौजूद रहेगी. सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम एक ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, जिसमें मरने वालों में आधे से अधिक केरल से हैं. जिनका इलाज चल रहा है उनमें भी ज्यादातर केरल के हैं.” बता दें कि बुधवार को कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में एक इमारत में लगी आग में 176 भारतीय मजदूरों में से 45 की मौत हो गई, जबकि 33 अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?