Air India Big Decision: एयर इंडिया का यह फैसला अस्थायी लेकिन महत्वपूर्ण है, जो यात्रियों की सुरक्षा और विश्वसनीय संचालन के उद्देश्य से लिया गया है. आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा से जुड़े यात्रियों को संशोधित शेड्यूल और सूचनाओं पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.
Air India Big Decision: एयर इंडिया ने ईरान-इजरायल युद्ध और अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% कटौती का फैसला किया है. यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और संचालन की सुचारूता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था, रिफंड या बिना चार्ज शेड्यूल बदलने की सुविधा दी जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में अस्थायी कटौती का फैसला
मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और हालिया विमान हादसे को देखते हुए एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में जुलाई मध्य तक 15% कटौती की घोषणा की है. एयरलाइंस ने स्पष्ट किया कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा, संचालन में सुचारूता और एयरक्राफ्ट की उपलब्धता को ध्यान में रखकर लिया गया है.
6 दिनों में रद्द करनी पड़ीं 83 उड़ानें

एयर इंडिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में कहा कि पिछले छह दिनों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन में बाधाएं आई हैं, जिसके चलते अब तक 83 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. रात के कर्फ्यू, कड़ी सुरक्षा जांच और इंजीनियरिंग टीम की चुनौतियों को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार बताया गया है.
यात्रियों से माफी, मिलेगा रिफंड या री-शेड्यूलिंग की सुविधा
कंपनी ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि उन्हें वैकल्पिक विमान की जानकारी एडवांस में दी जाएगी. साथ ही, यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना टिकट रद्द कर रिफंड ले सकते हैं या नई तारीख पर शेड्यूल बदल सकते हैं. एयर इंडिया का यह रिवाइज शेड्यूल 20 जून 2025 से लागू होगा.
अहमदाबाद हादसे पर जांच जारी
12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोईंग विमान के उड़ान भरते समय हुए हादसे पर एयरलाइंस ने कहा कि घटना की जांच चल रही है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी एयर इंडिया के 787-8 और 787-9 विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल युद्ध, ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय छात्र स्वदेश लौटे, सातवें दिन जारी जंग