IND vs ENG Test Series: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम चयन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस विवाद पर बीसीसीआई कोई सफाई देता है या फिर मामला यूं ही दबा दिया जाएगा.
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी है. पोस्ट में उन्होंने “कर्मों के फल” की बात कही है, जिसे कई लोग गौतम गंभीर और टीम चयन से जोड़ रहे हैं. उन्हें इंडिया ए दौरे के बाद टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया, जबकि हर्षित राणा को जगह मिली, जिससे विवाद और बढ़ गया है. मुकेश कुमार का पोस्ट अगर सचमुच चयन प्रक्रिया की नाराजगी है, तो यह गंभीर और चयन समिति के लिए बड़ा संकेत हो सकता है.
इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस
इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद मुकेश कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, “हर कर्म का अपने समय से हिसाब होता है… कर्मों की माफी नहीं होती और वो बदला जरूर लेते हैं.” उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग और टीम से बाहर किए जाने की स्थिति ने इस बात को हवा दी कि यह इशारा सीधे टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर की ओर है.
टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया

मुकेश कुमार हाल ही में भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच हुए दो अनौपचारिक टेस्ट में खेले थे. उन्होंने पहले मैच में 25 ओवर में 3 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने 27 ओवर में सिर्फ 1 विकेट लिया, फिर भी हर्षित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया और मुकेश को बाहर कर दिया गया. यही चयन अब सवालों के घेरे में है.
क्या हर्षित राणा गौतम गंभीर की ‘पसंद’ हैं?
गौतम गंभीर ने IPL 2025 में KKR के साथ मेंटॉर की भूमिका निभाई थी, जहां हर्षित राणा ने जोरदार प्रदर्शन किया. गंभीर के इंडिया के कोच बनते ही हर्षित को तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मिला. इतना ही नहीं, BCCI के कुछ मानकों को पूरा न करने के बावजूद हर्षित को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी मिल गया. इन घटनाओं ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं.
मुकेश कुमार का संघर्ष और अबतक का सफर
31 वर्षीय मुकेश कुमार ने पिछले दो सालों में टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, अब तक 3 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 210 विकेट. इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जाना और कम अनुभवी हर्षित राणा को तरजीह मिलना कई लोगों को खटक रहा है.
BCCI या मुकेश का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
हालांकि अभी तक ना तो BCCI और ना ही मुकेश कुमार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर बहस तेज है. फैंस और क्रिकेट जानकार इस पूरे घटनाक्रम को “चयन में भेदभाव” के रूप में देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जारी हो गया क्रिकेट विश्वकप 2026 का शेड्यूल, जानिए कब होगा भारत पाक का मुकाबला?