Air India Flight: फ्लाइट में बोर्ड करने के लिए अधिकतर पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे. लेकिन फ्लाइट रदद् होने के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि हुआ क्या है.
Air India Flight: अहमदाबाद प्लेन क्रैश का मंजर अभी देश के लोग भूल भी नहीं पाए हैं कि एक के बाद एक लगातार एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खामियों के कई मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते कई बार फ्लाइट्स को कैंसिल भी किया गया है. ऐसा ही एक और मामला फिर अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में भी सामने आया है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 159, बोइंग 788 को तकनीकी खामी सामने आने के बाद रद्द कर दिया गया है. जानाकारी के अनुसार ये विमान आज दोपहर 1:10 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण इसको रद्द कर दिया गया.
अधिकतर पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे
फ्लाइट में बोर्ड करने के लिए अधिकतर पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे. लेकिन फ्लाइट रदद् होने के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि हुआ क्या है. उनके मुताबिक क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट के रद्द होने के बाद कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. कुछ यात्रियों ने ये भी दावा किया कि किराया रिफंड होने के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं एक यात्री ने बताया कि उसको फ्लाइट के कैंसिल होने की जानकारी क्रू के द्वारा दी गई थी. अब ये फ्लाइट तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद कल सुबह 11:00 बजे लंदन के लिए रवाना होगी.
उसी रूट से जा रही थी फ्लाइट जहां हुआ था प्लेन क्रैश
गौर करने वाली बात है कि ये फ्लाइट भी लंदन जा रही थी, उसी रूट से जिससे हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की फ्लाइट 171 गुजरी थी. लेकिन थ्रस्ट न मिलने के कारण उड़ान के मात्र 30 सेकंड के भीतर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में प्लेन क्रैश कर गया. इस हादसे में करीब 279 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें 241 विमान में सवार लोग थे. जबकि 38 लोग क्रैश साइट पर मारे गए थे.
ये भी पढ़ें..‘अच्छे नहीं बल्कि कर्ज वाले दिन आए’, महंगाई और जाति जनगणना पर कांग्रेस का केंद्र पर वार