सभी नेता इन दिनों ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं और अब अमित शाह का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.
Amit Shah: तिरंगा यात्रा महज यात्रा नहीं बल्कि भारत के जज्बे और हौसले को सलाम करता जनसैलाब है. तिरंगा यात्रा में आम नागरिकों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंमत्री अमित शाह भी रविवार, 18 मई 2025 को तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए अमित शाह गुजरात के गांधीनगर लोकसभा पहुंचे. इस दौरान अमित शाह का जोश देखते ही बन रहा था और उनके साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता भी इस तिरंगा यात्रा का हिस्सा बने.
शाह ने किया तिरंगा यात्रा का नेतृत्व
अमित शाह ही तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए दिखे और उनके साथ इस दौरान जनसैलाब भी नजर आया. अमित शाह ने हाथों में तिरंगा लिया हुआ था और गले में पटका भी पहना था. शाह के साथ चल रहे लोगों ने भी हाथों में तिरंगा लिया हुआ था. इस दौरान लोग देशभक्ति से सराबोर दिखे और वो भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी तिरंगा यात्रा के रूट पर किए गए थे. सुरक्षाकर्मी लोगों को सावधानी से और लेन में चलने का इशारा करते दिखे. अमित शाह की अगुवाई वाली इस तिरंगा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लाइव दिखाया गया था. एक्स पर अमित शाह ने लिखा, “देश के वीर जवानों ने अपने पराक्रम से ऑपरेशन सिंदूर को आतंक के खात्मे का पर्याय बनाया है. इस ऑपरेशन की ऐतिहासिक सफलता पर जवानों के सम्मान में गांधीनगर लोकसभा में आयोजित तिरंगा यात्रा से लाइव.”
नर्सिंग कॉलेज के भवन का किया उद्घाटन
गुजरात दौरे पर अमित शाह ने एक नर्सिंग कॉलेज के भवन का भी उद्घाटन किया. एक्स पर शाह ने लिखा, “श्री के.के. पटेल और श्रीमती मधुबेन के. पटेल नर्सिंग कॉलेज निरंतर 65 वर्षों से नर्सिंग शिक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है. आज गोझारिया, महेसाणा में इस नर्सिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. लेक्चर रूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय और कार्यालय जैसी सुविधाओं से युक्त यह भवन क्षेत्र के युवाओं को सहज व सुलभ चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराएगा। यह भवन आने वाले समय में क्षेत्र के युवाओं में मेडिकल शिक्षा के प्रति जागरण का माध्यम भी बनेगा.”
बता दें कि अमित शाह से पहले भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपने क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजिन किया था. सोशल मीडिया पर भी तिरंगा यात्रा के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को घेरने का मास्टरप्लान तैयार! इन देशों में जाएंगी डेलीगेशन की टीमें, जानें कौन-कौन हैं शामिल
