Debate On Operation Sindoor In Parliament : पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज भी चर्चा जारी रहेगी और गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे.
Debate On Operation Sindoor In Parliament : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के तौर पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसे लेकर विपक्ष की ओर से कई सवाल उठाए जा रहे हैं जिसे लेकर कल भी संसद में चर्चा हुई थी. इस कड़ी में आज भी संसद में गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद से माना जा रहा है कि पीएम मोदी समापन भाषण देंगे. हालांकि, सोमवार को इस मुद्दे पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी.
पीएम ने की थी तारीफ
वहीं इसके पहले पीएम मोदी ने जयशंकर और राजनाथ सिंह के भाषणों को सराहा भी था. उन्होंने इस दौरान कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत की वैश्विक पहुंच को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया है. पीएम ने सोश मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का एक उत्कृष्ट भाषण, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सुरक्षा तंत्र की सफलता और हमारे सशस्त्र बलों के साहस पर एक गहन दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर के भाषण के बारे में बात करते हुए कहा कि विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर जी का भाषण उत्कृष्ट था.उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद के खतरे से लड़ने के भारत के दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से सुना.
यह भी पढ़ें: Pak पर फिर बरसे संयुक्त राष्ट्र भारत के प्रतिनिधि पी हरीश, कहा- आतंक और कट्टरता में डूबा मुल्क
अनुराग ठाकुर का विपक्ष निशाना
वहीं, संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान BJP सांसद अनुराग ठाकुर विपक्ष पर निशाना साधते दिखें. उन्होंने कहा कि सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी थी, लेकिन कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची रही कि पाकिस्तान का सबसे करीबी और अच्छा दोस्त और सबसे प्यारा कौन बनकर सामने आएगा. उन्होंने आगे कहा कि कभी वे इसे हिंदू आतंकवाद कहते हैं, कभी वे पाकिस्तान का बचाव करते हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच बना मुद्दा
वहीं, चर्चा के दौरान एक और नया सवाल खड़ा हो गया. दरअसल सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के बीच AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या आपकी अंतरात्मा आपको बैसारन में मारे गए लोगों के परिवार वालों से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए कहने की इजाजत देती है? हम पाकिस्तान का 80 प्रतिशत पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे. क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे ये मुकाबला देखने की इजाजत नहीं देती.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर ट्रंप ने सीजफायर को लेकर दिया बयान, दावों से पीछे हटने को तैयार नहीं राष्ट्रपति
