Axiom-4 Mission: शुभांशु ने अपनी पत्नी कामना को विशेष रूप से संबोधित करते हुए लिखा, “शुभा, तुम एक अद्भुत जीवनसाथी हो. तुम्हारे बिना यह मिशन संभव नहीं था.
Axiom-4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के लॉन्च से ठीक पहले अपने परिवार, दोस्तों और देशवासियों के लिए एक दिल को छू लेने वाला एक संदेश साझा किया है. यह मिशन आज सुबह सफलतापूर्वक लॉन्च हो चुका है, और शुभांशु के इस संदेश ने न केवल उनके प्रियजनों बल्कि पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है. अपने संदेश में, शुभांशु ने मिशन में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “25 जून की सुबह हम ग्रह छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मैं इस मिशन में शामिल प्रत्येक व्यक्ति का समर्थन और देशवासियों के आशीर्वाद और प्यार के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.”
परिवार और दोस्तों का जताया आभार
उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को अपनी इस यात्रा का आधार बताते हुए कहा, “मेरे परिवार और दोस्तों का विशेष धन्यवाद, जिन्होंने मेरे लिए अनगिनत बलिदान दिए. कई बार उनके त्याग को मैं पूरी तरह समझ भी नहीं पाया, लेकिन यह उनके प्यार की वजह से ही संभव हुआ.”
पत्नी के लिए स्पेशल इमोशनल मैसेज
शुभांशु ने अपनी पत्नी कामना को विशेष रूप से संबोधित करते हुए लिखा, “शुभा, तुम एक अद्भुत जीवनसाथी हो. तुम्हारे बिना यह मिशन संभव नहीं था, और सबसे महत्वपूर्ण बात, तुम्हारे बिना इसका कोई अर्थ नहीं होता.” उन्होंने यह भी कहा, “कोई भी अंतरिक्ष में अकेले नहीं जाता. हम उन असंख्य लोगों के कंधों पर सवार होकर यह यात्रा करते हैं, जो हमारे साथ हैं. मैं आप सभी का आभारी हूँ. धन्यवाद.”
ये भी पढ़ें..अंडमान सागर में 24 घंटे में भूकंप के तीन झटके, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी मापी गई तीव्रता?