IND vs ENG 1st Test Result : भारतीय टीम को अपने पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से निराशा हाथ आई है. इसके बाद से भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का बचाव किया है.
IND vs ENG 1st Test Result : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में निराशा हाथ लगी है और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से धूल चटाई है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजी पूरी तरह से फेल दिखें. इस कड़ी में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हुए टीम का बचाव किया है और अपील की है कि हर मैच के बाद से आलोचना न करें. हालांकि, इस दौरान बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन खराब फील्डिंग, गेंदबाजी और निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन हार की सबसे बड़ी वजह बनी है.
प्रेस कांफ्रेंस में क्या बोले गंभीर?
हार के बाद से हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़ दें तो भारतीय तेज गेंदबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है. वहीं, कृष्णा ने 4 टेस्ट, हर्षित राणा ने 2 और अर्शदीपस सिंह के पास अभी तक एक भी टेस्ट का अनुभव नहीं है जो हार की सबसे बड़ी वजह बनी है. वनडे में फर्क नहीं पड़ता लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ये उन्हें समंदर में उतारना जैसा है. हर टेस्ट मुकाबले के बाद से अगर हम उन्हें जज करेंगे तो फिर सीखने कैसे देंगे. इस कड़ी में मैं अपील करता हूं कि मैच के बाद से आलोचना करने से बचें.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG : बुमराह ने चटकाए 3 विकेट, अंग्रेजों का हुआ बुरा हाल; इस खिलाड़ी का हालत पस्त
बुमराह को लेकर कही बड़ी बात
लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद से गंभीर ने एक बार फिर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. इन्होंने कहा कि इस सीरीज बुमराह केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. उन्होंने कहा कि ये फैसला सीरीज शुरू होने से पहले ही लिया गया था और स्कोरलाइन की वजह से इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. गंभीर ने आगे कहा कि बुमराह कौन से दो मैच खेलेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इस सीरीज में वो कुल तीन मैच ही खेलेंगे.
अनुभव के साथ बेहतर होगा प्रदर्शन
इस कड़ी में प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट लिए, लेकिन रन भी खूब लुटाए. दोनों पारियों में उन्होंने 6 से ज्यादा इकॉनमी से रन दिए. इस कड़ी में गौतम गंभीर ने उनका बचाव किया और कहा कि मुझे लगा कि वह अच्छे गेंदबाज है, उसने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी भी की है. उसने कई अहम विकेट भी लिए. हमने उसे इसलिए चुना क्योंकि हमें लगा कि उसमें कुछ अलग है, उसे उछाल मिलता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test Weather: बारिश बिगाड़ेगी खेल, टेस्ट के 5वें दिन छाए रहेंगे बादल; क्या ड्रा होगा मुकाबला?