Bihar Politics Update : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है जिसके चलते नेताओं की भागदौड़ शुरू हो चुकी है. हर पार्टी अपने फायदे के अनुसार रणनीति तय करने में लगे हैं.
Bihar Politics Update : बिहार में ये साल चुनावी साल है जिसके चलते राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए रणनीति तय करने में लगे हैं. चुनाव पास आते ही नेताओं की भागदौड़ भी शुरू हो गई है. कोई इस दल में तो कोई उस दल में शामिल होने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. इस कड़ी में कांग्रेस में दलितों के बड़े नेता डॉ. अशोक कुमार राम JDU में शामिल होने वाले हैं. वे 6 बार विधायक और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
कांग्रेस को लगा झटका
वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बहुत मेहनत कर रही है. इन तैयारियों के बीच कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ अशोक कुमार राम आज JDU का हाथ थामने वाले हैं. JDU सूत्रों ने बताया कि अशोक राम ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर ली है और आज वे पटना में स्थित पार्टी कार्यालय में जाकर सदस्यता ले लेंगे. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: जब चुनाव आयोग ने शेयर की डिटेल तो तेजस्वी का दावा हुआ फेल, नाम हटाने से जुड़ा है मामला
कौन हैं अशोक कुमार?
बता दें कि अशोक कुमार राम बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं. बिहार के दलित नेताओं में उनका नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही वे 6 बार विधायक भी रह चुके हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू से नाराज चल रहे थे.
कांग्रेस करने वाली है पदयात्रा
आपको बता दें कि आने वाले 10 अगस्त से 26 अगस्त तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में पदयात्रा करने वाले हैं. इसमें वे 18 जिलों का दौरा करेंगे और महागठबंधन के साथ मिलकर एकजुटता का संदेश देंगे. इस यात्रा के जरिए मुस्लिम समाज के लोगों को साधने की कोशिश किया जाएगा. पार्टी ने पदयात्रा के लिए अभी से अपने मुस्लिम नेताओं को मैदान में उतार दिया है.
यह भी पढ़ें: Durga Puja : दुर्गा पूजा के लिए ममता सरकार देगी 1 लाख रुपये, भड़की BJP; कहा- धर्म की राजनीति…
