Dhadak 2 Box Office Collection : फिल्म धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 दोनों ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी. दोनों ही मूवी को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Dhadak 2 Box Office Collection : बॉलीवुड की फिल्म धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 एक साथ सिनेमाघरों पर दस्तक दी है. अब दोनों के बीच क्लैश देखने को मिला रहा है. अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की धड़क 2 दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, फिल्म सैयारा की आंधी में अभी भी थिएटर्स पर बनी हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है.
धड़क 2 का ये है हाल
सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की धड़क 2 की बात करें तो दूसरे दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद से फिल्म की टोटल कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये हो गई. लेकिन पहले दिन इसने 3.5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन हुआ है. हालांकि, सैयारा के सामने ये कलेक्शन कुछ भी नहीं है. सैयारा ने 16वें दिन इससे भी ज्यादा कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें: SRK के बाद Saiyaara ने विक्की कौशल की सुपर हिट फिल्म को चटाई धूल, तोड़ा बॉक्स ऑफिस का एक और रिकॉर्ड
फिल्म ने 16वें दिन 6.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बता दें कि धड़क 2 को धर्मा प्रोडेक्शन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को Shazia Iqbal ने डायरेक्ट किया है.
सन ऑफ सरदार 2
वहीं, अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो इसे मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं. इस कॉमेडी मूवी में अजय देवगन के साथ रवि किशन, नीरू बाजवा और मृणाल ठाकुर जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैन्स ने खूब पसंद किया था, लेकिन फिल्म को ठीक-ठाक ही रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन इसने 7.25 करोड़ कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये बटोर लिया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये है.
सैयारा का 16वें दिन इतना रहा कलेक्शन
वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने 16वें दिन भी जोरदार कमाई की है. 16वें दिन मूवी ने 6.35 करोड़ रुपये जमा कर लिए. इसका टोटल कलेक्शन 291 करोड़ हो जाएगा, यानी की फिल्म बहुत ही जल्म 300 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली है.
यह भी पढ़ें: SRK National Award : 59 की उम्र में ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड, लेकिन टेंशन में…
