BJP Workshop In Parliament Premises : उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA की दो दिवसीय बैठक संसद परिसर में हुई. अब इसकी एक फोटो पोस्ट कर सांसद रवि किशन ने इसकी जानकारी दी है.
BJP Workshop In Parliament Premises : उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA की दो दिवसीय वर्कशॉप रविवार को संसद परिसर में शुरू हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसमें हिस्सा लिया है. इस दौरान ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख हर कोई पीएम की तारीफ कर रहा है. दरअसल वर्कशॉप के पहले दिन पीएम मोदी पीछे की लाइन में बैठे दिखाई दिए. इसकी तस्वीर रवि किशन ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
इसे लेकर गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी के साथ उन्होंने लिखा कि
पीएम नरेंद्र मोदी जी का NDA सांसदों की कार्यशाला में पिछली पंक्ति में बैठना BJP की ताकत है. यहां संगठन में हर कोई कार्यकर्ता है. इस सेल्फी में इस सेल्फी में रवि किशन तो नजर आए हा उनके साथ पीछे की कतार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP के अन्य सांसदों के साथ भी बैठे दिखाई दिए. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वर्कशॉप में सांसदों के लिए चार सेशन हैं शामिल
इस दौरान बैठक में GST से जुड़े सुधारों के लिए BJP के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित भी किया. सरकार ने इस बात की उम्मीद जताई है कि इससे लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. BJP और उसके सहयोगी दलों ने इस बात की आशंका जताई है कि कई सामानों की कीमतों में गिरावट को लेकर लोगों में एक पॉजिटिव भावना आएगी जिससे उन्हें बिहार में होने वाले चुनावों में फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: India US Relations: ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, विदेश मंत्री का आया रिएक्शन; कही ये बात
BJP के इस वर्कशॉप में कई सेशन को शामिल किया गया है. इनमें पार्टी के इतिहास और विकास के साथ सांसदों के लिए कार्यकुशलता को बढ़ाने की बात भी है. इनमें कुल 4 सेशन होने वाले हैं. पहला सत्र में आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी भारत, ईज ऑफ डूइंग और युवा शक्ति और रोजगार पर होने वाला है. वहीं दूसरा सत्र सांसदों की ओर से सोशल मीडिया के प्रभारी इस्तेमाल पर होगा. इसके बाद से तीसरा सत्र सांसदों की स्थायी समिति के समूहों को लेकर होने वाला है. आखिरी और चौथा सत्र सागरीय क्षेत्र, लेफ्ट विंग क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र, पहाड़ी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के बारे में चर्चा पर होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Akash Anand के ससुर ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने का किया आग्रह
