Home राष्ट्रीय दिल्ली में चाइल्ड तस्करी रैकेट पर सीबीआई का शिकंजा, छापेमारी में 2 नवजात को किया रेस्क्यू

दिल्ली में चाइल्ड तस्करी रैकेट पर सीबीआई का शिकंजा, छापेमारी में 2 नवजात को किया रेस्क्यू

by Live Times
0 comment
Child Trafficking in Delhi

खुफिया सूचना पर मौके पर पहुंची केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने इस मामले के कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में नीरज, इंदु पवार, असलम, पूजा कश्यप, रितु, अंजलि और कविता के नाम शामिल हैं.

6 April, 2024

देश की राजधानी दिल्ली के केशव पुरम इलाके में छापेमारी के दौरान एक घर से 2 नवजात शिशुओं को बचाया गया. इन्हें बेचने की तैयारी चल रही थी. सीबीआई की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात टीम ने शिशुओं को बचाया. शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपित महिला नवजात शिशुओं को बेचने का इरादा रखती थी. खुफिया सूचना पर मौके पर पहुंची केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने इस मामले के कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में नीरज, इंदु पवार, असलम, पूजा कश्यप, रितु, अंजलि और कविता के नाम शामिल हैं.

Child Trafficking in Delhi- खरीद-फरोख्त की चल रही थी तैयारी

मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के इस घर के अंदर एक महिला बच्चों की खरीद-फरोख्त कर रही थी. इसकी सूचना के आधार पर सीबीआई टीम ने केशव पुरा की नारंग कॉलोनी में छापा मारा. इसके बाद कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित महिला पिछले साल से नारंग कॉलोनी के मकान में किराए पर रह रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके मकान मालिक का नाम सत्य प्रकाश है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह प्रॉपर्टी पत्नी का नाम है और उसका नाम मंजू है.

बताया जा रहा है कि इस संबंध में खुफिया सूचना मिलने पर सीबीआई के अधिकारियों ने इस गैंग के ठिकाने से 36 घंटे और 15 दिन के नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया है. इस मामले में सीबीआई अधिकारियों ने 7 लोगों को भी धर दबोचा है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सीबीआई ने केशवपुरम इलाके में छापेमारी की, जिसमें 2 नवजात शिशुओं और 8 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि इन सभी को चार से पांच लाख में बेचे जाने की तैयारी चल रही थी.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?