Delhi Fire News: देश की राजधानी दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में दोपहर में करीब 1 बजे भीषण आग लग गई. हालांकि, किसी के हाताहात होने की खबर सामने नहीं आई है.
Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में दोपहर के समय करीब 1 बजे भीषण आग लगी. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई और आंग को बुझा लिया गया. बता दें कि ये अपार्टमेंट संसद से कुछ दूरी पर ही बीडी बिशंभर दास मार्ग पर स्थित हैं. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पर पहुंच गई और फिर आग बुझाने का शुरू किया गया. इस अपार्टमेंट में लोकसभा और राज्यसभा कई सांसद और उनका स्टाफ भी रहता है.
मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां
बता दें कि आग लगने की जानकारी जब फायर ब्रिगेड को लगी तो 12 गाड़ियां दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने पर लग गई. इस आग को लेकर को आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. आग की जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे लगता है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद आग चार मंजिल तक फैल गई.
किस वजह से लगी आग
हालांकि, ये आग कैसे लगी और इसकी वजह क्या है इसके लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अपार्टमेंट परिसर के निवासियों ने दावा किया कि आग तब लगी जब पटाखे फोड़ने के कारण फर्श पर पड़े कुछ सोफे में आग लग गई. इस अपार्टमेंट परिसर का उद्घाटन 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और इसमें कई लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास हैं.
ग्राउंड फ्लोर ले फैली आग
इस अपार्टमेंट में रहने वाले शख्स ने बताया कि वो आधा घंटा पहले ही अपने घर आए थे. उन्होंने दिवाली गिफ्ट रखा. इसके बाद वहां आग लगी है. विनोद ने कहा कि आग कैसे लगी ये साफ नहीं है. लेकिन अपार्टमेंट के बाहर पीडब्ल्यूडी का लकड़ी का सामान रखा हुआ था, शायद पटाखे की चिंगारी की वजह से ये आग लगी हो.
यह भी पढ़ें: अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, लोको पायलट के सूझबूझ ने बचाई जान
