Monsoon Update : देश की राजधानी दिल्ली में आज बारिश की शुरुआत हो गई है. इसकी वजह से मौसम सुहाना बना है और लोगों गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
Monsoon Update: मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसकी वजह से कई इलाकों में बारिश होने लगी है. इसकड़ी में राजधानी दिल्ली में भी आज बारिश हुई है. इसके चलते मौसम अच्छा हो गया है और लोगों को गर्मी से निजात मिली है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज से फिर आगे बढ़ने लगा है. मॉनसून उत्तरी अरब सागर और गुजरात के कई भागों के साथ-साथ विदर्भ के बचे हुए हिस्सों में आगे बढ़ा है.
इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
इसके अलावा मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों यानी छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्से, ओडिशा के कई इलाकों, झारखंड के कुछ हिस्से, समूचा गंगा का तटीय क्षेत्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के बचे हुए क्षेत्र और बिहार के कुछ हिस्से में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. इस दौरान दिल्ली और नोएडा के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Latest Update : सूर्य देवता ने फिर से दिखाया तेवर, बढ़ा पारा; हुई बारिश- हो रहा है खेला
इन जगहों पर होगी बरसात
इस साथ ही मानसून की उत्तरी सीमा हाल में दीसा, इंदौर, पंचमढ़ी, मंडला, अंबिकापुर, हजारीबाग और सुपौल से होकर आ रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मानसून को आगे बढ़ने की चेतावनी दे दी है. अनुमान जताया जा रहा है कि उत्तरी अरब सागर और गुजरात के कुछ हिस्सों में, राजस्थान के कुछ जगहों पर, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार कुछ हिस्सों में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update : दिल्ली में जल्द बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल; गर्मी से मिलेगा छुटकारा