Home Business Share Market Update: ईरान-इजरायल युद्ध का शेयर बाजार पर बड़ा असर, ONGC बन सकता है निवेशकों का फेवरेट शेयर!

Share Market Update: ईरान-इजरायल युद्ध का शेयर बाजार पर बड़ा असर, ONGC बन सकता है निवेशकों का फेवरेट शेयर!

by Jiya Kaushik
0 comment
Share Market Update

Share Market Update: भारी तनाव के बीच भी ओएनजीसी दे सकता है जबरदस्त रिटर्न, जानिए क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट.

Share Market Update: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग ने ग्लोबल स्तर पर आर्थिक माहौल को हिला कर रख दिया है. इस युद्ध का असर सीधे तौर पर शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सहमे हुए हैं और नए निवेश से बच रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच एक स्टॉक ऐसा है जो निवेशकों के लिए कमाई का जरिया बन सकता है ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड).

तेल संकट के डर से ONGC पर बढ़ी नजरें

युद्ध के चलते ईरान ने हॉर्मुज की खाड़ी को बंद करने की धमकी दी है, जो पूरी दुनिया के लिए कच्चे तेल का एक अहम रास्ता है. यदि यह रास्ता बाधित होता है, तो तेल की कीमतों में भारी उछाल आ सकता है. ऐसे में ONGC जैसे ऑयल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को इसका सीधा फायदा हो सकता है.

ONGC दे सकता है जबरदस्त रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के मुताबिक, जून 2025 के लिए ONGC एक हाई रिटर्न स्टॉक बन सकता है. फर्म का कहना है कि यह स्टॉक अगले एक महीने में 14% तक की तेजी दिखा सकता है. ONGC का शेयर हाल ही में ₹252.60 पर बंद हुआ, जो कि 1.6% की गिरावट के साथ था. विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशक इसे ₹237 से ₹253 के दायरे में खरीद सकते हैं, और ₹290 तक का टारगेट होल्ड कर सकते हैं.

5 साल में 193% का रिटर्न दे चुका है ONGC

अगर हम ONGC के पिछले प्रदर्शन की बात करें, तो यह कंपनी 5 सालों में 193% का रिटर्न दे चुकी है. भले ही पिछले साल इसमें 8.64% की गिरावट आई हो, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को मालामाल किया है. इसका 52 हफ्तों का हाई प्राइस ₹344.60 रहा है.

क्या करें निवेशक?

अगर आप ऐसे शेयर की तलाश में हैं जो भू-राजनीतिक संकट के बीच भी सुरक्षित और फायदेमंद निवेश साबित हो, तो ONGC एक मजबूत विकल्प हो सकता है. हालांकि, निवेश से पहले हमेशा फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, क्योंकि बाजार जोखिमों के अधीन है.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: बेजोस और जुकरबर्ग को पछाड़, दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बना यह शख्स; मस्क की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा!

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00