Delhi Monsoon Weather Update : देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने लोगों से सकर्क रहने की हिदायत दी है.
Delhi Monsoon Weather Update : देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहां है. राजधानी दिल्ली में भी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. इसके साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है. इसके लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.
5 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम
इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 30 जून से लेकर 5 जुलाई तक दिल्ली के मौसम में नमी छाई रहेगी. वहीं, 1 से लेकर 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर भारी बारिश की उम्मीद भी है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी से रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Today’s Weather : मॉनसून ने मारी पलटी, गर्मी ने किया हाल बुरा; IMD के सारे अनुमार हुए झूठे
इन जगहों पर ऐसा रहेगा मौसम
इसके साथ ही झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 30 जून से लेकर 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. बिहार और ओडिशा में भी 30 जून से 4 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में 30 जून से लेकर 5 जुलाई को बहुत भारी बारिश का आशंका जताई गई है.
उत्तर भारत में अगले 6 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में 30 जून से 6 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 30 जून से 2 जुलाई तक,पश्चिमी राजस्थान में 3 से 6 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बना हुआ है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 जून और 1 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 30 जून को और पूर्वी राजस्थान में 5 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: राहत के साथ आफत बना मॉनसून, उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी; पहाड़ों पर भी मचा हाहाकार