Delhi Jaitpur Wall Collapse: दिल्ली के जैतपुर इलाके में भारी बारिश की वजह से एक बड़ी दीवार गिर गई है जिसकी वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है.
Delhi Jaitpur Wall Collapse: दिल्ली के जैतपुर इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया है. इस दौरान भारी बारिश की वजह से एक प्लॉट की 100 फुट लंबी दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. प्लाट के अंदर झुग्गियां बनी हुई थीं जिनके ऊपर मलबा गिरा और लोगों की मौत हो गई. ऐसे में मौके पर दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF की टीम मौजूद है. झुग्गियों और दीवार के नीचे अब भी सर्च जारी है.
मृतकों की पहचान
बता दें कि मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिल और 2 लड़कियां शामिल हैं. सभी की पहचान कर ली गई है. मृतकों के नाम रुबीना (25 वर्ष), डॉली (25 वर्ष), रुखसाना (6 वर्ष) और हसीना (7 वर्ष) शामिल हैं.

सुबह के समय हुआ हादसा
ये हादसा रक्षाबंधन के मौके पर सुबह करीब 9:30 बजे हुआ. हरी नगर गांव के पीछे बनी झुग्गियों के ऊपर समाधि की दीवार गिरने से ये घटना हो गई है. मौके पर पहुंचे साउथ ईस्ट के DCP हेमंत तिवारी ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली लोगों की मदद से और JCB बुलाकर वहां से लोगों को निकाला गया.

DCP का आया बयान
ऐसे में DCP ने बताया कि 10-15 साल पुरानी झुग्गियों में एक दीवार गिर गई. उन्होंने आगे बताया कि यहां ज्यादातर कबाड़ी वाले लोग रहते थे. दीवार गिरने से 8 लोगों की जान चली गई है. शुरुआती जांच में मालूम चला है कि भारी बारिश की वजह से दीवार गिर गई. दीवार की नींव कमजोर थी.
यह भी पढ़ें: बिहार में हादसाः मधुबनी में नहर में नहाते समय चार बच्चियां डूबीं, तीन की मौत, एक गंभीर, गांव में मचा कोहराम
