Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट आई है. इतना ही नहीं इस दौरान मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बारिश की भी संभावना जताई है.
Delhi Weather Update : बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. इसके चलते लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री नोट किया गया है. हालांकि, उमस बनी हुई है और इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने भी राजधानी में तेज दवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.
IMD ने जताई संभावना
आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. इसके तहत दिल्ली में अगले कुछ ही दिनों में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, कुछ हिस्सों में हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Latest Update : सूर्य देवता ने फिर से दिखाया तेवर, बढ़ा पारा; हुई बारिश- हो रहा है खेला
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं, IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली-NCR यानी नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद और फरीदाबाद में बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है. वहीं, 22 जून तक अधिकतम तापमान 33 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां है और अगले दो से तीन दिनों में बारिश की आशंका है. इसके साथ ही दिल्ली का 24 घंटे का AQI 111 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
इन राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना
इसके साथ ही कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं, साथ में हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालयी के कुछ इलाकों में भी मौसम अच्छा रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Weather Update : दिल्लीवासियों को जल्द ही गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन आएगा मानसून; नोट कर लें डेट