Delhi Monsoon Update : राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
Delhi Monsoon Update : सावन के महीने में बारिश अपना रंग दिखा रही है. भारी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने राजधानी समेत उत्तर भारत समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस कड़ी में उन्होंने कहा कि आज राजस्थान दिल्ली, यूपी बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत पहाड़ी इलाकों में भी बादल जमकर बरसेंगे. वहीं, मौसम विभाग ने अगले हफ्ते के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस ददौरान बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश का कहर
बता दें कि कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तराखंड, कर्नाटक, बंगाल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से शामिल हैं. इन सब में से हिमाचल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते यहां पर कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
भूस्खलन का खतरा
इस दौरान यूपी-बिहार में बिजली गिरने का खतरा और पहाड़ों पर बादल फटने और भूस्खलन जैसी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बारिश की वजह से नदियां उफान पर रहने की उम्मीद जताई गई है.
यह भी पढ़ें: Today’s Weather : मॉनसून ने मारी पलटी, गर्मी ने किया हाल बुरा; IMD के सारे अनुमार हुए झूठे
राजस्थान में जमकर बरस रहे बादल
वहीं, कुछ जगहों पर जहां जमकर बारिश हो रही है तो कई जगहों पर सामान्य से कम बारिश हुई है. झारखंड में अब तक सामान्य से 71 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. यहीं कुछ हाल राजस्थान का भी रहा है. अब तक 271.9 मिमी के साथ राजस्थान में भारी बारिश हुई. इसके साथ ही हरियाणा, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली और दमन और दीव में भी इस साल बादल जमकर बरसे हैं.
किसानों के लिए मॉनसून लाई खुशी
गौरतलब है कि मई के महीने में मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि भारत को जून-सितंबर में जोरदार बारिश का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ जिलों में सामान्य से बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. इस बार का ये मॉनसून किसानों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather : IMD ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश से बिगड़े हालात; जानें क्या है आपके शहर का हाल
