E-Passport Launched: भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट लॉन्च किया है. यहां जानें आप कैसे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसकी फीस कितनी होगी.
12 January, 2026
E-Passport Launched: डिजिटल भारत में अब ई-आधार, ई- पैन के बाद ई- पासपोर्ट भी आ गया है. भारत सरकार ने ‘पासपोर्ट सेवा 2.0’ के तहत डिजिटल पासपोर्ट लॉन्च कर दिया है, जो हार्डकॉपी पासपोर्ट का एक डिजिटल वर्जन है. ई-पासपोर्ट को एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसमें व्यक्ति की सारी जानकारी और बायोमेट्रिक एन्क्रिप्टेड होंगी. भारत सरकार ने यह बदलाव यात्रा को आसान, सुरक्षित और ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाने के लिए किया है. चलिए जानते हैं कि ई-पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इसकी फीस क्या होगी और यह काम कैसे करेगा.
ई-पासपोर्ट है क्या?
दरअसल, यह ई-पासपोर्ट देखने में सामान्य पासपोर्ट जैसा ही होता है, लेकिन इसके कवर के अंदर एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है. इस चिप में आपकी फोटो, फिंगरप्रिंट, चेहरे की पहचान और बाकी व्यक्तिगत जानकारी एन्क्रिप्टेड होगी. यह चिप अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड के मद्देनजर बनाई गई है. यह पासपोर्ट पुराने पासपोर्ट से सुरक्षित होगा और कोई फ्रॉड आपकी जानकारी की नकल या उससे छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा. इससे पासपोर्ट की चोरी और धोखाधड़ी में कमी आएगी. ई-पासपोर्ट से दुनियाभर में जांच की प्रक्रिया भी आसान हो जाती है.

किसे मिलेगा ई-पासपोर्ट
अगर आप पहली बार पासपोर्ट बनवा रहे हैं, तो अब आपको डिफ़ॉल्ट रूप से चिप वाला ई-पासपोर्ट मिलेगा. अगर आपका पुराना पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है, उसमें बहुत सारे पेज हैं, या वह खो गया है, तो दोबारा अप्लाई करने पर आपको ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा। इसके अलावा, अगर आपके पास अभी वैलिड रेगुलर पासपोर्ट है, तो उसे तुरंत बदलने की कोई जरूरत नहीं है। यह अपनी एक्सपायरी डेट तक वैलिड रहेगा। पासपोर्ट एक्सपायर होने के बाद रिन्यू करवाने पर आपको ई-पासपोर्ट मिल जाएगा.
ई-पासपोर्ट के लिए ऐसे करें अप्लाई
- ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक पासपोर्ट सेवा पोर्टल www.passportindia.gov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा.
- इसके बाद नए पासपोर्ट बनवाने या रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें.
- इसके बाद आप ऑनलाइन फीस जमा करें.
- फीस जमा करने के बाद अपॉइंटमेंट बुक करें. अपॉइंटमेंट की तारीख का पता चलने के बाद सेंटर पर जाकर अपने जरूरी दस्तावेज जमा कराएं और बायोमेट्रिक रिकॉर्ड करवाएं.
- सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेरिफिकेशन के बाद चिप लगा हुआ ई-पासपोर्ट आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
कितनी है फीस
बता दें, ई-पासपोर्ट की फीस सामान्य पासपोर्ट जितनी ही है. अगर आप 36 पेज की बुकलेट चुनते हैं तो आपको 1500 रुपये देने होंगे और अगर आप 60 पेज की बुकलेट लेते हैं तो आपको 2000 रुपये देने होंगे. अगर आप तत्काल या कोई दूसरी सेवा लेते हैं तो फीस बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- रूम हीटर ब्लास्ट में पूरे परिवार की जलकर मौत, क्या आप भी कर रहे हैं वहीं गलती, इन बातों का…
