Home Lifestyle रूम हीटर ब्लास्ट में पूरे परिवार की जलकर मौत, क्या आप भी कर रहे हैं वही गलती, इन बातों का रखें खास ध्यान

रूम हीटर ब्लास्ट में पूरे परिवार की जलकर मौत, क्या आप भी कर रहे हैं वही गलती, इन बातों का रखें खास ध्यान

by Neha Singh
0 comment
Room Heater Precuations

Room Heater Precautions: यहां आपको रूम हीटर ब्लास्ट के कारण, उसके अन्य नुकसान और सावधानियों के बारे में बताया गया है.

12 January, 2026

Room Heater Precautions: सर्दियों में लगभग सभी के घरों में हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. बिजली से चलने वाले यह हीटर कुछ ही मिनट में आपके रूम को गर्म कर देता है. लेकिन यह रूम हीटर जितना आरामदायक है, उतना ही जानलेवा भी. 6 जनवरी को दिल्ली के मुकुंदपुर एक डीएमआरसी स्टाफ के फ्लैट में हीटर ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद पूरे घर में आग फैल गई और उसमें उसकी बेटी समेत पूरा परिवार खत्म हो गया. इसी तरह हर साल हमें सर्दियों में हीटर ब्लास्ट के कारण हुई मौत की खबरें मिलती है.

हम में कई लोग सर्दियों में रातभर रूम हीटर चला कर सो जाते हैं. लेकिन यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक और एक छोटी सी गलती से जानलेवा भी बन जाता है. आराम के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली सभी मशीनों के साथ कोई न कोई खतरा भी जुड़ा होता है, इसलिए जरूरी है इनका इस्तेमाल सही देख-रेख के साथ किया जाए. आज हम आपको रूम हीटर ब्लास्ट के कारण, उसके अन्य नुकसान और सावधानियों के बारे में बताएंगे.

हीटर ब्लास्ट होने के कारण और सावधानियां

  • शॉर्ट सर्किट: अक्सर, रूम हीटर को पावर देने के लिए इस्तेमाल होने वाली वायरिंग पर टेप लगा होता है. हीटर को ज़्यादा देर तक चलाने से वायर ओवरहीट हो सकता है और टेप पिघल जाता है और न्यूट्रल तार फेज तार से मिल जाती है, जिससे चिंगारी पैदा होती है और आग लग जाती है. हीटर को शॉर्ट सर्किट से बचाने के लिए फ्यूज/MCB, सही अर्थिंग और सही वायरिंग का इस्तेमाल करें
  • ओवरहीटिंग: अगर आप सोते समय रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं और उसे रात भर चालू छोड़ देते हैं, तो वह ओवरहीट हो सकता है. इससे हीटर की बॉडी पिघल जाती है, जिससे आग दूसरी चीजों में फैल सकती है. इसलिए सोते समय हीटर को बंद कर देना चाहिए या लगातार कई घंटों तक हीटर को न चलाएं.
  • वेंटिलेशन ब्लॉकेज: रूम हीटर में वेंटिलेशन स्पेस होता है. इस स्पेस को ब्लॉक करने से भी रूम हीटर में आग लग सकती है. समय-समय पर ध्यान दें कि हीटर का वेंटिलेशन स्पेस बंद तो नहीं है.
  • जलने वाली चीज़ों के पास रूम हीटर रखना: पर्दे, कंबल, गद्दे, कपड़े, लकड़ी या फ़र्नीचर के पास रूम हीटर रखने से उनमें आग लग सकती है. इसलिए हमेशा हीटर कपड़ो और फर्नीचर से दूर रखन चाहिए.
  • ऑटो कट- ऑफ फीचर के साथ हीटर लें: आप हीटर खरीदते समय ध्यान दें कि हीटर पर ISI मार्क जरूर और उसमें ऑटो कट- ऑफ फीचर भी जरूर हो, जिससे ओवरहीट होने पर वह खुद बंद हो जाए.

हीटर से होने वाले अन्य नुकसान

  • गैस या कोयले वाले हीटर को इस्तेमाल करने से आसपास ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है, क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस छोड़ते हैं. रातभर हीटर चलाने से या रातभर हीटर चलाने से यह खतरा और बढ़ जाता है. शरीर में जब ज्यादा मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड जाता है तो खून का फ्लो रुक जाता है. इससे ब्रेन हैमरेज या नींद में ही मौत हो सकती है.
  • इसके अलावा कार्बन मोनोऑक्साइड से हृदय के मरीजों को भी खतरा होता है. जहरीली गैस से उनके सीने में दर्द हो सकता है. खून का बहाव कम होने से ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से दिल पर ज्यादा प्रेशर बनाता है और यह मरीज के लिए जानलेवा हो सकता है.
  • अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और साइनस से परेशान लोगों के लिए रूम हीटर से निकलने वाली सूखी हवा जहर जैसी होती है. इससे निकलने वाली गैसें सांस की नली में सूजन और जमाव पैदा कर सकती हैं. इससे लगातार छींक आना, खांसी बढ़ना और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

यह भी पढ़ें- यूरोप घूमने का है प्लान तो अभी कटा लें टिकट, ये 5 देश हैं सबसे सस्ते, यादगार होगी ट्रिप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?