Home Top News भूकंप से कांपी पूर्वोत्तर और बंगाल की धरती, रिएक्टर स्केल पर दिखी 5.8 तीव्रता; केंद्र बना ये जिला

भूकंप से कांपी पूर्वोत्तर और बंगाल की धरती, रिएक्टर स्केल पर दिखी 5.8 तीव्रता; केंद्र बना ये जिला

by Sachin Kumar
0 comment
Earthquake of 5.8 magnitude hits parts of northeast Bengal

Earthquake: पूर्वोत्तर और बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 देखी गई है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

Earthquake: पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है और इस भूकंप का केंद्र उदलगुरी जिले में देखा गया है. साथ ही इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर थी. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दिन में पहले असम में थे, जहां पर उन्होंने 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने बताया कि भूकंप का केंद्र उदलपुरी था और अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

पूर्वोत्तर के इन जिलों में दिखा असर

हिमंता बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि हम स्थिति पर बराबर से नजर बनाए हुए हैं. भूकंप के झटके असम के उदलगुड़ी, सोनितपुर, तामुलपुर, नलबाड़ी और कई अन्य जिलों में लोगों ने महसूस किए हैं. गुवाहाटी में दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकलते हुए देखे गए. इसके अलावा मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी लोगों ने झटके महसूस किए हैं. अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में भी लोग दहशत में अपने घर और दुकानों से बाहर निकलते हुए देखे गए. राज्य आपदा प्रबंधन सचिव दानी सुलु के मुताबिक, राज्य में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान और हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. उन्होंने यह भी कहा कि घटना पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.

घर के बाहर निकले लोग

पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में अर्थक्वेक आते रहते हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी बंगाल के कुछ हिस्सों सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, दुआर्स, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. एक सिलीगुड़ी निवासी ने कहा कि मुझे कुछ सेकेंड के लिए धरती हिलती हुई महसूस हुई. मैं एहतियात के तौर पर घर से बाहर चला गया. कुछ लोग शंख भी बजाने लगे, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि शंख बजाने से भूकंप का असर कम हो जाता है. एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के किसी भी हिस्से में भूकंप से हताहत होने या फिर किसी इमारत को नुकसान पहुंचने की कोई खबर सामने नहीं है.

यह भी पढ़ें- नेपाल हिंसा के दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, Gen Z प्रदर्शन में मारे गए लोगों को ‘शहीद’ का दर्जा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?