Home Latest News & Updates 2027 की तैयारीः अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र, कहा- जीतने वाले को ही मिलेगा टिकट

2027 की तैयारीः अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र, कहा- जीतने वाले को ही मिलेगा टिकट

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
SP chief Akhilesh Yadav

UP Politics: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच रहने, मतदाताओं से संपर्क बनाए रखने को कहा.

UP Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि पार्टी आगामी चुनावों में उचित सर्वेक्षण के बाद ही उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि केवल जीतने वालों को ही टिकट दिया जाए. पार्टी के राज्य मुख्यालय में बुलंदशहर और हापुड़ जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से जनता के बीच रहने, मतदाताओं से संपर्क बनाए रखने और भाजपा द्वारा बेईमानी और वोट चुराने के कथित प्रयासों के प्रति सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि पार्टी के टिकट उचित सर्वेक्षण के बाद ही दिए जाएंगे और केवल जीतने वालों को ही टिकट दिए जाएंगे.

भाजपा की साजिशों से किया सावधान

सपा मुखिया यादव ने कहा कि भाजपा वोट काटने की साजिश भी कर सकती है. हमारे कार्यकर्ताओं को ऐसी साजिशों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए. सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वोटों के लिए, मतदाताओं की सुरक्षा के लिए और निष्पक्ष मतदान एवं मतगणना सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. पार्टी के एक बयान के अनुसार, यादव ने कहा कि तभी लोकतंत्र और संविधान बचेगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और ज़मीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेता सरकारी ज़मीनों, तालाबों और गरीबों की ज़मीनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं. यह सरकार लूट की पराकाष्ठा पर पहुंच गई है. हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. भाजपा भू-माफियाओं की पार्टी है. उन्होंने आरोप लगाया और यह भी दावा किया कि किसान, युवा, महिलाएं और व्यापारी सत्तारूढ़ दल की नीतियों से त्रस्त हैं.

जनता भाजपा के खिलाफ

सपा मुखिया यादव ने कहा कि जनता अब भाजपा के खिलाफ है और 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा को फिर से सत्ता में लाने के लिए तैयार है. कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, महंगाई लगातार बढ़ी है. थानों और तहसीलों में बड़े पैमाने पर जबरन वसूली के साथ भ्रष्टाचार पर कोई नियंत्रण नहीं है. युवाओं के लिए न तो रोज़गार है, न ही निवेश और न ही कोई नए उद्योग. उन्होंने कहा कि राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के कारण बड़े उद्योगपति उत्तर प्रदेश आने को तैयार नहीं हैं. लोग थक चुके हैं और जल्द से जल्द भाजपा से छुटकारा पाना चाहते हैं. सपा प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा सरकार लगातार पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों का अपमान कर रही है, लेकिन सत्ता में आने पर सपा उनके सम्मान और न्याय को सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ेंः साय का लक्ष्य: 2047 तक छत्तीसगढ़ का GSDP 75 लाख करोड़ करने की योजना, 5 नए मेडिकल कॉलेज मंजूर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?