Home Latest News & Updates अहमदाबाद के काइट फेस्टिवल में पीएम मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज ने उड़ाई पतंग, देखें खूबसूरत तस्वीरें

अहमदाबाद के काइट फेस्टिवल में पीएम मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज ने उड़ाई पतंग, देखें खूबसूरत तस्वीरें

by Neha Singh
0 comment
Friedrich Merz India Visit

Friedrich Merz India Visit: जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं. आज उन्होंने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और काइट फेस्टिवल में हिस्सा लिया.

12 January, 2026

Friedrich Merz India Visit: जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं. यहां उन्होंने अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ सोमवार सुबह अहमदाबाद में साबरमती आश्रम गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. मर्ज ने गेस्ट बुक में लिखा कि महात्मा गांधी की अहिंसा की अवधारणा, आज़ादी की ताकत में उनका विश्वास और हर इंसान की गरिमा में उनका विश्वास आज भी लोगों को प्रेरित करता है.

पीएम मोदी संग मर्ज ने उड़ाई पतंग

ऐतिहासिक आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद, दोनों नेता इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी और मर्ज ने साथ में पतंग उड़ाई. पीएम ने मर्ज को काइट फेस्टिवल के बारे में बताया. बता दें, अहमदाबाद के इस फेस्टिवल में चिली, कोलंबिया और साउथ कोरिया समेत 50 देशों के 135 इंटरनेशनल पतंग उड़ाने वालों ने हिस्सा लिया. फेस्टिवल में रात में भी पतंगें उड़ाई जाती हैं, जिसमें LED लाइट से सजी पतंगें खास आकर्षण होती हैं. यह पतंग फेस्टिवल अगले सात दिनों तक चलेगा.

सबमरीन डील पर होंगे हस्ताक्षर

इसके बाद गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी, जहां दोनों नेता भारत-जर्मनी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में हुई प्रोग्रेस का रिव्यू करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि शाम को मोदी महात्मा मंदिर में दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत में शामिल होंगे, जिसके बाद एक जॉइंट प्रेस स्टेटमेंट जारी किया जाएगा. बता दें जर्मन चांसलर मर्ज़ के साथ भारत के इस पहले दौरे पर 25 CEO का एक डेलिगेशन भी आया है. इसमें एक बड़ी सबमरीन बनाने वाली कंपनी के टॉप अधिकारी भी शामिल हैं. इस दौरे की सबसे बड़ी खासियत $8 बिलियन की सबमरीन डील है, जिससे इंडियन नेवी की ताकत काफी बढ़ेगी.

भारत-जर्मनी पार्टनरशिप को 25 साल पूरे

भारत और जर्मनी ने 18 मई, 2000 को 21वीं सदी में भारत-जर्मनी पार्टनरशिप के एजेंडा पर साइन किए थे. यह स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को 2025 में 25 साल पूरे हो गए हैं. भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जर्मन विदेश मंत्री वाडेफुल ने मई 2025 में इसे मनाने के लिए एक ऑफिशियल लोगो लॉन्च किया.

यह भी पढ़ें- ISRO का PSLV-C62 मिशन फेल, रॉकेट ने बदली दिशा, सैटेलाइट नहीं हो पाए लॉन्च

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?