Home Latest News & Updates प्रदर्शनकारियों पर ईरानी शासन की कार्रवाई के बीच तेज हुआ प्रदर्शन, 583 लोगों की मौत; जानें क्या बोले ट्रंप?

प्रदर्शनकारियों पर ईरानी शासन की कार्रवाई के बीच तेज हुआ प्रदर्शन, 583 लोगों की मौत; जानें क्या बोले ट्रंप?

by Sachin Kumar
0 comment
Iran Violent Protest

Iran Violent Protest : ईरान में विरोध प्रदर्शन 100 से ज्यादा शहरों में फैल गया है और इसके साथ ही वहां पर मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, ईरानी सरकार ने भी कार्रवाई तेज कर दी है.

Iran Violent Protest : आर्थिक संकट के बीच ईरान में हो रहे लगातार हिंसक प्रदर्शन के बीच ईरानी शासन की तरफ कार्रवाई की गई. हालांकि, सरकार की तरफ से लिया गया एक्शन बेअसर दिख रहा है और हिंसक झड़पें भी तेज हो गई हैं. देश में शनिवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए. साथ ही विरोध प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए ईरानी सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और ये शटडाउन बीते तीन साल पहले लगाए प्रतिबंधों से ज्यादा काफी सख्त हैं. साथ ही कई मीडिया हाउस देश के भीतर रिपोर्टिंग नहीं कर पा रहे हैं और यही वजह है कि घटनाओं की जानकारी हासिल करना और उसे वेरिफाई करना काफी मुश्किल हो रहा है.

लगातार बढ़ रही है मरने वालों की संख्या

ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स इन ईरान (HRA) की डिप्टी डायरेक्टर स्कायलर थॉम्पसन के अनुसार सरकार के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में अभी तक 583 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने जानकारी दी है कि तेहरान में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को राइफल लहराते हुए देखा गया और उन्होंने कई लोगों के ऊपर फायरिंग भी की. साथ ही ये भी बताया कि एक अस्पताल में लाशों का ढेर देखा गया. आपको बताते चलें कि ईरान में करीब 100 शहरों में यह प्रदर्शन फैल गया है और सरकार ने भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का आदेश दे दिया है.

प्रदर्शनकारियों पर होनी चाहिए कार्रवाई

वहीं, ईरान के जनरल प्रॉसिक्यूटर मोहम्मद काज़ेम मोवाहेदी आज़ाद ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने में तेजी लाए जाए. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में शामिल लोगों पर एक ही आरोप है खुदा के खिलाफ युद्ध छेड़ना, जिसकी सजा सिर्फ मौत है. इसके अलावा ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि इंशाअल्लाह बहुत जल्दी ही अल्लाह ईरान के हर व्यक्ति का दिल जीत लेगा. इसी बीच कुछ यह भी कह रहे हैं कि खामेनेई को पता चल गया है कि प्रदर्शनकारी ईरानी रिजिम को चेंज कर देंगे.

ईरान कर रहा है रेड लाइन क्रॉस

ईरान में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान सरकार प्रदर्शनों को रोकने के लिए रेड लाइन पा कर रही है. साथ ही अमेरिका लगातार कड़े विकल्पों पर विचार कर रहा है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि ईरान में प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ जिस तरह का सलूक किया जा रहा है उस पर अमेरिका बारीकी से नजर बनाए हुए है. इसी बीच जब उनसे सवाल किया गया कि ईरान अपनी सीमा पार कर रहा है तो ट्रंप ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ईरान यही काम कर रहा है.

क्या सच में ईरान ने रखा बातचीत का प्रस्ताव?

ट्रंप ने यह भी बताया कि ईरान ने अमेरिका से संपर्क करके बातचीत का प्रस्ताव रखा है और अब बैठक को लेकर बातचीत पर विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हालात को देखते हुए शायद बातचीत से पहले कार्रवाई भी करनी पड़ सकती है. देश में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और गिरफ्तारियों की भी संख्या बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के बाद क्यूबा पर कब्जा करेंगे ट्रंप! मार्को रूबियों को राष्ट्रपति बनाने पर दिया समर्थन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?