Home मनोरंजन Mirzapur के कट्टे से Panchayat की लौकी तक, 2026 में इन 15 वेब सीरीज़ के साथ OTT पर मचेगा असली गदर!

Mirzapur के कट्टे से Panchayat की लौकी तक, 2026 में इन 15 वेब सीरीज़ के साथ OTT पर मचेगा असली गदर!

by Preeti Pal
0 comment
MirzaPur के कट्टे से Panchayat की लौकी तक, 2026 में इन वेब सीरीज़ के साथ OTT पर मचेगा असली गदर!

Introduction

12 January, 2026

OTT Shows of 2026: कई धांसू वेब सीरीज 2026 में ओटीटी की दुनिया में आपकी बोरियत दूर करने की तैयारी में हैं. वीकेंड्स आएंगे और जाएंगे, आप शायद बाहर घूमने के प्लान भी बनाएंगे, लेकिन 2026 के ये देसी शोज आपको किसी पुराने लवर की तरह अपनी तरफ खींच ही लेंगे. यानी इस साल क्राइम की दुनिया से लेकर दिल को सुकून देने वाले शोज़ आपका भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगे. कुछ वेब सीरीज़ अपने सीक्वल के साथ आ रही हैं, तो एक दम फ्रेश कंटेंट के रूप में आपके सामने पेश होंगे. ऐसे में आज आपके लिए उन वेब शोज की एक लिस्ट लाए हैं, जिनका हमें बेसब्री से इंतजार है.

Table of Content

  • तस्करी: द स्मगलर्स वेब
  • अक्का
  • दलदल
  • फर्जी सीजन 2
  • गुल्लक सीजन 5
  • कट्टन
  • केरल क्राइम फाइल्स सीजन 3
  • लिगेसी
  • लस्ट स्टोरीज 3
  • मामला लीगल है सीजन 2
  • मिर्जापुर सीजन 4
  • ओ साथी रे
  • मिसमैच्ड सीजन 4
  • पंचायत सीजन 5
  • स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा

तस्करी: द स्मगलर्स वेब

हम सभी जानते हैं कि नीरज पांडे स्पाई और क्राइम स्टोरीज़ के उस्ताद हैं. स्पेशल 26, स्पेशन ऑप्स और बेबी जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ वो हमें कई बार एंटरटेन कर चुके हैं. इस बार वो हमें एयरपोर्ट स्मगलिंग की खतरनाक दुनिया में ले जा रहे हैं. इमरान हाशमी इसमें सुपरिटेंडेंट अर्जुन मीणा के रोल में हैं. ‘तस्करी: द स्मगलर्स’ वेब सीरीज़ में उनके साथ शरद केलकर और अमृता खानविलकर भी हैं. चार देशों और कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के बीच चलने वाला ये चूहे-बिल्ली का खेल आपको कुर्सी से बांधे रखेगा. आप इसे 14 जनवरी से घर बैठे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

यह भी पढ़ेंःBig Budget फिल्मों के शोर में कहीं खो तो नहीं गए Bollywood के ये 5 डायमंड? सालों बाद भी देखकर होता है दिल खुश

अक्का

ज़रा 1980 के साउथ इंडिया को इमेजिन कीजिए, लेकिन ट्विस्ट के साथ. दरअसल, पेर्नुरु नाम के एक इमेजिनिरी शहर में किसी फीमेल गैंगस्टर्स का राज चल रहा है, जिसे एक बाहर का आदमी चैलेंज करता है. इस सीरीज में कीर्ति सुरेश, राधिका आप्टे और तन्वी आज़मी इस शो में लीड रोल करती दिखेंगी. यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की वेब सीरीज ‘अक्का’ पावर और सिस्टरहुड की एक अजब कहानी है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है.

दलदल

भूमि पेडनेकर भी सिल्वर स्क्रीन के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब्ज़ा जमाने के मूड में हैं. ‘द रॉयल्स’ के बाद वो डीसीपी रीता फरेरा बनकर प्राइम वीडियो पर छाने वाली हैं. उनकी नई वेब सीरीज़ ‘दलदल’ राइटर विश्व धमीजा के नोवल ‘भिंडी बाजार’ पर बेस्ड है. मुंबई की इस नई डीसीपी यानी भूमि पेडनेकर को एक बेरहम सीरियल किलर को पकड़ना है, जबकि उसकी अपनी पर्सनल लाइफ पूरी तरह से बिखर रही है. ये एक माइंड गेम वाली क्राइम थ्रिलर है जिसे अमृत राज गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. जल्द ही ये शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.

फर्जी सीजन 2

शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ का दूसरा सीजन वहीं से शुरू होगा जहां पहला खत्म हुआ था. सनी यानी शाहिद और फिरोज यानी भुवन अरोड़ा अब माइकल (विजय सेतुपति) की नजरों में आ चुके हैं. दूसरी तरफ के के मेनन के साथ उनकी लड़ाई और खतरनाक मोड़ ले चुकी है. इस बार क्या मेघा यानी राशि खन्ना सनी को पहचान पाएगी? इस सस्पेंस का जवाब हमें इसी साल मिलेगा. प्राइम वीडियो का ये वेब शो भी 2026 में ही रिलीज़ होगा. फैंस का इंतज़ार खत्म करने के लिए जल्द ही मेकर्स इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस करेंगे.

गुल्लक सीजन 5

इस साल हमारा मनोरंजन करने के लिए मिश्रा परिवार भी वापस आ रहा है. संतोष और शांति मिश्रा अपने बेटों अन्नू और अमन के साथ मिडिल क्लास फैमिली की उन छोटी-छोटी खुशियों और परेशानियों को फिर से पर्दे पर उतारेंगे, जो हर घर की अपनी कहानी लगती हैं. इस बार अन्नू और प्रीति की लव स्टोरी क्या मोड़ लेती है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. ये फैमिली ड्रामा वेब सीरीज इसी साल सोनी लिव पर रिलीज़ होगी. हालांकि, अभी इस शो की रिलीज़ डेट भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है.

कट्टन

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और डायरेक्टर एम. मणिकंदन का डेडली कॉम्बिनेशन एक बार फिर फैंस को हैरान करने के लिए साथ आ रहा है. दोनों एक लोकल एक्शन ड्रामा लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘कट्टन’. इसमें हीरो की पहचान उसे देखने वाले के नजरिए पर टिकी है. वो हीरो किसी के लिए मसीहा है तो किसी के लिए राक्षस. विजय सेतुपति के अलावा इस थ्रिलर वेब सीरीज़ में मिलिंद सोमन भी एक खास रोल में दिखाई देंगे. ये शो इस साल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

यह भी पढ़ेंः 2025 के वो Viral Song जिन्होंने इंटरनेट पर मचाया तहलका, Ed Sheeran ने सुनाई पंजाबी और आर्यन खान के Ghafoor ने हिलाया क्लब

केरल क्राइम फाइल्स सीजन 3

दो सक्सेसफुल सीजन के बाद इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर वेब सीरीज ‘केरल क्राइम फाइल्स’ अपने तीसरे सीज़न के साथ आपके लिए वापस लौट रही है. अजू वर्गीस और लाल अपने इंस्पेक्टर के कॉप वाले रोल्स में वापस आ रहे हैं. इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है कि ये रीयल लाइफ क्राइम पैटर्न पर बेस्ड होती है, जो पुलिस के काम को बड़ी बारीकी से दिखाती है. आप इस शो को भी इस साल जियो हॉटस्टार पर ही देख पाएंगे.

लिगेसी

आर. माधवन, निमिषा सजयन और गुलशन देवैया जैसे शानदार एक्टर्स से सजी गैंगस्टर ड्रामा ‘लिगेसी’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इस शो में फैमिली की वफादारी ही उनकी सबसे बड़ी दौलत है. दूसरी तरफ उसी परिवार के लोगों को गद्दी हासिल करने के लिए एक-दूसरे का खून भी बहाना पड़ता है. ‘लिगेसी’ भी 2026 में ही रिलीज़ होगी. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

लस्ट स्टोरीज 3

‘लस्ट स्टोरीज’ के पहले दोनों पार्ट्स हिट रहे हैं. अब फैंस इसके तीसरे सीज़न को देखना का इंतज़ार कर रहे हैं. खबर है कि इस बार विक्रमादित्य मोटवानी, किरण राव और शकुन बत्रा इस शो को मिलकर डायरेक्ट करने वाले हैं. ‘लस्ट स्टोरीज 3 ‘ में भी 4 कहानियां होंगी, 4 अलग-अलग नजरिए होंगे, अलग लोग होंगे, जो उन चीजों के बारे में बात करेंगे जिनके बारे में ज्यादातर लोग चुप रहते हैं. ये नेटफ्लिक्स शो भी इसी साल आपको एंटरटेन करने के लिए आ रहा है.

मामला लीगल है सीजन 2

2026 में पटपड़गंज जिला अदालत में फिर से हंगामा शुरू होने वाला है. ‘मामला लीगल है’ के सीजन 2 रवि किशन यानी वीडी त्यागी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में लौट रहे हैं. इस बार उनके साथ भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और कुशा कपिला भी नजर आएंगी. कोर्ट रूम की ये कॉमेडी असली भारत की ब्यूरोक्रेसी और वहां होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं का मजेदार कॉम्बिनेशन है. आप इस शो को भी नेटफ्लिक्स पर ही देख पाएंगे.

मिर्जापुर सीजन 4

‘मिर्जापुर’ के फैंस के लिए भी गुड न्यूज है. सीजन 4 में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी पावर में वापसी करेंगे. शरद को गोली मारने के बाद कालीन भैया का अगला कदम क्या होगा? गुड्डू और गोलू इस सीज़न में भी फिर साथ होंगे. इस बार लड़ाई क्राइम, पॉलिटिक्स और बदले के बीच की होगी. यानी और भी खूनी जंग होने वाली है. अभी ‘मिर्जापुर 4’ की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि, ये इस साल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस बार भी पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा और ईशा तलवार जैसे एक्टर्स आपको अपनी सीट से उठने का मौका नहीं देंगे.

यह भी पढ़ेंः Dhurandhar का सुनामी में टूटे सारे रिकॉर्ड, आखिर क्यों हर कोई देख रहा है Pakistan में सेट ये जासूसी ड्रामा?

मिसमैच्ड सीजन 4

2026 में डिंपल और ऋषि आपको अलविदा कहने के लिए आ रहे हैं. प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ अपनी हिट वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ के आखिरी सीजन के साथ आपको एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं. कॉलेज लाइफ और प्यार की मुश्किलों को दिखाता ये नेटफ्लिक्स शो हमें एक ऐसा क्लाईमैक्स देगा जिसका फैंस को काफी लंबे टाइम से इंतजार था. ये शो भी जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

ओ साथी रे

‘अमर सिंह चमकीला’ जैसी हिट फिल्म देने के बाद अब इम्तियाज अली आपके लिए वेब सीरीज़ लेकर आ रहे हैं. उन्होंने सीरीज को पुराने दिल वाली मॉर्डन स्टोरी बताया है. सीरीज़ का नाम है ‘ओ साथी रे’. इस शो में बॉलीवुड ब्यूटी अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. ये वेब सीरीज एक ऐसी लव स्टोरी दिखाएगी जो आज के हैक्टिक लाइफटाइम में सुकून वाली फीलिंग देगी. इम्तियाज की ये सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हां, मगर अभी रिलीज़ डेट अनाउंस होनी बाकी है.

पंचायत सीजन 5

फुलेरा गांव की पॉलिटिक्स और सचिव जी की परेशानियां अभी भी खत्म नहीं हुई हैं. कहने का मतलब ये है कि ‘पंचायत’ का सीजन 4 भी इसी साल आ रहा है. हम सबकी इस फेवरेट वेब सीरीज के नए सीज़न में इलेक्शन के बाद अब गांव का रूप बदलेगा. प्रधान जी, सचिव जी, मंजू देवी, प्रहलाद और विकास की टोली वापस आ रही है ताकि हमारे चेहरे पर फिर से मुस्कान ला सके. प्राइम वीडियो का ये हिट शो इसी साल रिलीज़ होगा. इस बार भी जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव जैसे कलाकार शो का हिस्सा रहेंगे.

स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा

हर्षद मेहता और अब्दुल करीम तेलगी के बाद अब बारी है सहारा ग्रुप के सुब्रत रॉय की. ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ नाम की ये वेब सीरीज हमें दिखाएगी कि कैसे सुब्रत रॉय ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. इसके बाद वो किस तरह से कई कंट्रोवर्सी में घिरे. हंसल मेहता की ये अगली पेशकश भी ओटीटी की दुनिया में धमाका करने के लिए तैयार है. आप इस वेब सीरीज को 2026 में सोनी लिव पर देख पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Hrithik Roshan की वो 6 धमाकेदार फिल्में जिन्हें देखकर बन जाएगा आपका वीकेंड, OTT पर देखें घर बैठकर

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

 Follow on WhatsApp

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?