20 January 2024
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर, झूठी खबरें न करें पब्लिश
सरकार ने मीडिया घरानों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए एडवाईज़री जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में कोई भी गलत या हेरफेर की गई खबरों को पब्लिश न करें।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सख्त लहज़ें में कहा है कि कुछ लोगों की तरफ से, सोशल मीडिया के जरिए झूठे, भड़काऊ और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं, जो सांप्रदायिक सद्भाव और लोक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं। जो लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा सकते है, इससे देश का माहौल खराब होने की संभावना है। लिहाजा ऐसा न करें खासतौर से सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें शेयर करने से परहेज़ करें।
यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें
