Home Top News काले मेघा पानी मत बरसाओ! बारिश ने रोकी दिल्ली की रफ्तार, बह गईं नई सड़कें, लगा घंटों जाम

काले मेघा पानी मत बरसाओ! बारिश ने रोकी दिल्ली की रफ्तार, बह गईं नई सड़कें, लगा घंटों जाम

by Vikas Kumar
0 comment
Delhi Rain

दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश से यातायात व्यवस्था चरमरा गई. सड़कों पर लंबा जाम लग गया और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Rain triggers traffic jams in Delhi: बारिश ने दिल्लीवासियों को उमस के टॉर्चर से तो राहत दी लेकिन इसने दिल्ली की रफ्तार को रोक दिया. मंगलवार को दिल्ली में हुई झमाझम बारिश आफत का सबब बनकर उभरी. बारिश की वजह से कई सड़कें जलमग्न हो गईं और नए बिछाए गए डामर के कई हिस्सों में गड्ढे हो गए. सुबह से ही जारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई.

इन रूटों पर दिखा चक्का जाम

आईटीओ से लेकर पुराने रोहतक रोड, दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-8), महरौली-बदरपुर रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, पीरागढ़ी से आईएसबीटी, मधुबन चौक, दिल्ली-गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर कई घंटों तक भारी जाम की स्थिति रही. राजधानी में अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. महरौली-बदरपुर वाला हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां दोपहर तक जाम की स्थिति रही और वाहन चालकों को एक घंटे तक की देरी का सामना करना पड़ा.

X पर लोगों ने निकाली भड़ास

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने पोस्ट करके अपनी भड़ास निकाली. लोगों ने कई वीडियो भी शेयर किए. एक यात्री ने कहा, “मैं सुबह 8 बजे दिल्ली से गुड़गांव गया था और घंटों हवाई अड्डे के पास फंसा रहा. भयानक ट्रैफिक था. दो घंटे में सिर्फ 18 किलोमीटर की दूरी तय कर पाया.” एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, “मुझे गुरुग्राम-दिल्ली मार्ग पर 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 घंटे लग गए. फुटपाथ गायब हो गए हैं और शहर भीड़भाड़ से भर गया है.” नांगलोई से नजफगढ़ की ओर यातायात ठप हो गया. एक अन्य यात्री ने बताया कि “सिर्फ एक किलोमीटर का रास्ता पार करने के लिए वह दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग पर 30 मिनट से ज्यादा समय तक फंसा रहा.” दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्से, जिनमें एम्स, सफदरजंग अस्पताल और आश्रम क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कें शामिल हैं, यातायात से जाम हो गए. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस पर समय पर अलर्ट जारी न करने या स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात न करने का आरोप लगाया. एक यात्री ने कहा, “दिल्ली पुलिस या दिल्ली यातायात पुलिस का एक भी पुलिसकर्मी मार्गदर्शन के लिए मौजूद नहीं है. महरौली-बदरपुर रोड पर भारी जलभराव के कारण कई लोग घंटों सड़क पर फंसे रहे.” बता दें कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और मौसम सुहाना हो गया है. कई लोग बारिश का आनंद लेते हुए भी दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- अब और भी सेफ होंगे स्कूल, CCTV कैमरों के साथ ही लगाई जाएगी ये डिवाइस, CBSE का आदेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?