India-US Trade : भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर पेच फंसा हुआ है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका मित्र देश हैं, इसलिए दोनों के बीच में संतोषजनक समाधान निकलेगा.
India-US Trade : भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को गति देने के लिए मंगलवार को दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. इसी बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध सकारात्मक दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देशों के बीच में मित्रता का संबंध हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हर परिस्थिति में संतोषजनक समाधान निकाला जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए गोयल ने उनकी तरफ से की गई पहलों और महात्मा गांधी की विरासत के बीच समानताएं बताईं. उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी पहलों का भी हवाला दिया.
भारत और अमेरिका मित्र देश
पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लोग महात्मा गांधी की स्वच्छता की अपील को भूल गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की अपील ने उसे पुनर्जीवित कर दिया है. इसी तरह महात्मा गांधी ने स्वदेशी का आह्वान किया और मोदी ने इससे लोगों को जोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ संबंध सकारात्मक बने हुए हैं और हम बीते कुछ महीनों से लगातार बातचीत कर रहे हैं. गोयल ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका मित्र देश हैं और हमारे नेताओं के बीच में भी अच्छे संबंध हैं. ऐसे में हर परिस्थिति में संतोषजनक समाधान निकाला जाएगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव आ गया था. लेकिन अब यह सद्भावना थोड़ी कम हुई है और ट्रंप के सहयोगियों ने रूस से कच्चे तेल खरीदने पर भारत के खिलाफ बयानबाजी की थी.
जरूरतमंदों के लिए योजनाएं बनाईं
मुंबई से BJP सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने तुष्टिकरण की बजाय सिद्धांतों की राजनीति करने का फैसला किया है और बिना किसी पक्षपात के हर जरूरतमंद तक योजनाएं पहुंचाई हैं. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के धार में मोदी की तरफ से शुरू किए गए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का हवाला देते हुए पीयूष गोयल ने महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच के महत्व पर जोर दिया. गोयल ने कहा कि हमारा उद्देश्य परिवारों को स्वस्थ और मजबूत बनाना है. निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों और चश्मों के वितरण का भी जिक्र किया. उन्होंने आगे कहा कि एक पहल के रूप में मां के नाम के नाम पर एक पेड़ लगाया जाता है, जो कि परिवारों को भावनात्मक रूप से पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का काम करता है.
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर शुरू हुआ मॉनसून का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट; आज कई जिलों में होगी जोरदार बारिश
