256 भारतीय छात्रों को लेकर महान एयर का इवैक्यूएशन प्लेन ईरान से दिल्ली पहुंचा. छात्रों के भारत पहुंचने पर उनके परिजनों ने काफी खुशी जताई.
Indian Students Return: युद्धग्रस्त ईरान से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारतीय सरकार की कोशिशें जारी हैं. इस कड़ी में ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए 256 और भारतीय छात्र सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंचे. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, 256 भारतीय छात्रों को लेकर महान एयर का इवैक्यूएशन प्लेन शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा, जिससे छात्रों के चिंतित परिवारों को बहुत राहत मिली. खबर है कि इस विमान से भारत पहुंचे अधिकतर स्टूडेंट्स कश्मीरी थे. ये सभी छात्र मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच ईरान में फंसे हुए थे. संघर्ष क्षेत्र में भय और अनिश्चितता के दिनों को सहने के बाद थके हुए
छात्रों ने स्वदेश पहुंचने के बाद काफी राहत महसूस की.
जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने क्या कहा?
जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने एक बयान में कहा, “ईरानी अधिकारियों के साथ उनके प्रयासों और समय पर समन्वय के लिए भारत सरकार का धन्यवाद. हम सभी शेष छात्रों, विशेष रूप से कमजोर और दूरदराज के क्षेत्रों से छात्रों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” संघ ने यह भी पुष्टि की कि भारतीय छात्रों को लेकर एक और निकासी विमान रात 11:30 बजे के आसपास दिल्ली में पहुंचने की उम्मीद है.अहम ये है कि ऑपरेशन सिंधु के तहत 24 घंटे के भीतर ईरान से भारतीयों को वापस लाने वाली यह दूसरी उड़ान थी. ईरान के मशहद से 290 भारतीय छात्रों को लेकर एक और उड़ान शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंची, जिनमें से ज्यादातर जम्मू और कश्मीर के थे. भारतीय अधिकारियों ने अपने ईरानी समकक्षों के साथ समन्वय करके फंसे हुए छात्रों को विमान में चढ़ने से पहले तेहरान से मशहद तक पहुंचाने में मदद की. ईरान ने भी निकासी में मदद के लिए विशेष तौर पर अपना हवाई क्षेत्र खोला. कुल मिलाकर, लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ानों की एक श्रृंखला के जरिए घर लाया जा रहा है. तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात (रविवार को सुबह 3 बजे के आसपास आने की उम्मीद) से एक सहित दो अतिरिक्त उड़ानें भी निर्धारित हैं.
परिवारों ने भारत सरकार का आभार जताया
जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने केंद्र शासित प्रदेश में परिवारों द्वारा अनुभव की गई भावनात्मक राहत को बयां किया. सुरक्षित वतन वापसी पर छात्रों के परिजनों ने कहा, “भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और सभी संबंधित अधिकारियों को उनके समय पर हस्तक्षेप और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद.” बता दें कि यह निकासी ऑपरेशन सिंधु का हिस्सा है, जिसे विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इजरायल और ईरान के बीच बिगड़ते संघर्ष के जवाब में शुरू किया था, जिसने क्षेत्रीय हवाई यात्रा को बुरी तरह से बाधित कर दिया है और कई भारतीय नागरिकों को फंसा दिया है. गुरुवार को 110 छात्रों को आर्मेनिया और दोहा के रास्ते बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें- क्या दाल खरीदने के लिए आपको और भी जेब करनी पड़ेगी ढीली? सरकार ने आयात पर कही ये बात