International Yoga Day Pm Modi : आज दुनियाभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस के आयोजन में हिस्सा लिया है.
International Yoga Day Pm Modi : आज यानी 21 जून को दुनियाभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस के आयोजन में हिस्सा लिया है. पीएम इस बार आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय योग कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके साथ ही खास आयोजन ‘योग संगम’ के तहत देशभर में एक लाख से ज्यादा जगहों पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया जा रहा है. वहीं, दुनिया भर में कुल 191 देशों में योग दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है.

सरकार की ओर से हुआ 10 कार्यक्रमों का एलान
इस मौके पर सरकार की ओर से 10 खास कार्यक्रमों का एलान किया गया है. इसके तहत योग को हर किसी लोगों तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगे. बीते 11 सालों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक आयोजन बन चुका है जिसमें बड़े से बड़े दिग्गज से लेकर हर कोई योग के प्रति जागरुकता दिखाता है. इसके साथ ही भारत ने दुनिया को योग को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: प्लेन क्रैश के बाद Air India का बड़ा फैसला, 15 फीसदी उड़ानों को किया कम; जताई संवेदना
योग दिवस पर Pm का बयान
वहीं, इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बीते एक दशक में योग की यात्रा को जब देखता हूं, तो बहुत कुछ याद आता है. वो दिन जब संयुक्त राष्ट्र में भारत प्रस्ताव रखा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिले और तब कम से कम समय में दुनिया के 175 देश हमारे इस प्रस्ताव के साथ खड़े हुए. इसे लेकर उन्होंने आगे कहा कि आज की दुनिया में ऐसा होना सामान्य बात नहीं है. ये सिर्फ बस एक प्रस्ताव का समर्थन नहीं था, ये मानवता के फायदे के लिए दुनिया का सामूहिक प्रयास था. आज 11 साल बाद हम देख रहे हैं कि योग दुनिया भर में करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुकी है. मुझे गर्व होता है, जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग साथी योग से जुड़ी पढ़ाई करते हैं. वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं.
रक्षा मंत्री ने भी किया योगा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उधमपुर में जवानों के साथ योग किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग हर घर में पहुंचा है. पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. दैनिक योग से आत्मविश्वास बढ़ता है.
देशभर में योग दिवस की धूम

गौरतलब है कि इस खास दिन की धूम देश से लेकर विदेशों तक में देखी जा रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस दिन को बड़े ही उत्साह के साथ मना रहा है.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का आज से आगाज, साई सुदर्शन के डेब्यू पर सबकी नजर; 8 साल बाद करुण नायर की वापसी