Air India Booking: 12 जून की विमान दुर्घटना का असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर साफ दिखने लगा. एयर इंडिया को अब यात्रियों का विश्वास दोबारा हासिल करने के लिए अपनी सुरक्षा और मेंटेनेंस प्रैक्टिसेज को और मजबूत करना होगा. फिलहाल यात्रियों की हिचकिचाहट का असर एयर इंडिया के बिजनेस पर साफ दिख रहा है.
Air India Booking: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के क्रैश के बाद यात्रियों के मन में डर बैठ गया है. इसका सीधा असर एयर इंडिया की बुकिंग और टिकट रद्दीकरण पर पड़ा है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही रूट्स पर बुकिंग में गिरावट आई है और टिकट्स धड़ाधड़ कैंसिल हो रहे हैं. हालांकि, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि हालात जल्द सुधर सकते हैं.
एयर इंडिया से बना रहे लोग दूरी
12 जून को हुए हादसे में 274 लोगों की मौत ने देश-दुनिया को हिला कर रख दिया. इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अनुसार, इस हादसे के बाद अंतरराष्ट्रीय बुकिंग में 18-22% और घरेलू बुकिंग में 10-12% की गिरावट दर्ज की गई है. लोग अब एयर इंडिया की जगह दूसरी एयरलाइंस को चुन रहे हैं, खासकर इंटरनेशनल सफर के लिए यात्रियों की हिचकिचाहट ज्यादा बढ़ गई है.
टिकट्स के दामों में आई कमी

हादसे के बाद टिकट की कीमतों पर भी असर पड़ा है. घरेलू रूट्स की बात करें तो टिकट 8-12% तक सस्ते हुए हैं, खासकर उन शहरों में जहां एयर इंडिया का मुकाबला इंडिगो, अकासा एयर जैसी कंपनियों से है. इंटरनेशनल रूट्स पर, खासतौर पर यूरोप और साउथ-ईस्ट एशिया के लिए, टिकट प्राइस में 10-15% तक की गिरावट आई है.
टिकट कैंसिलेशन में भी बढ़ोतरी
एयर इंडिया की बुकिंग में गिरावट के साथ टिकट रद्दीकरण में भी तेज़ी आई है. अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर 15-18% और घरेलू रूट्स पर 8-10% टिकट रद्द कराए गए हैं. यह साफ संकेत है कि हादसे का खौफ लोगों के फैसलों पर हावी है.
DGCA की जांच और रिकवरी की उम्मीद
हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के सभी 24 बोइंग 787 विमानों की जांच की है और पाया कि वे सभी सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हैं. रवि गोसाईं ने कहा, “हालांकि चिंता की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यात्रियों में डर है. उम्मीद है कि जल्द ही विश्वास बहाल होगा और बुकिंग रिकवर होने लगेगी.”
हादसा जिसने बदल दी तस्वीर
12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में सिर्फ यात्री ही नहीं, बल्कि कई निर्दोष नागरिक भी अपनी जान गंवा बैठे.
यह भी पढ़ें: Yoga Day: योगमय हुआ देश, पीएम मोदी ने 11 वें योग दिवस की दी बधाई; उत्साह में दुनिया