Bhagwant Mann News : सीएम मान इन दिनों दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं और यहां पर उनकी मुलाकात ऐसी महिला से हुई जिससे मिलकर वह काफी प्रभावित हो गए. उन्होंने महिला से बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया.
Bhagwant Mann News : पंजाब के मुख्यमंत्री इन दिनों साउथ कोरिया के दौरे पर हैं और इस दौरान उनका स्वागत एक कोरियन महिला ने किया, जो देसी अंदाज में फर्राटेदार पंजाबी बोल रही है. मुख्यमंत्री मान ने महिला से खास बातचीत का एक वीडियो अपने ऑफशियल इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जो तेजी से जमकर वायरल हो रहा है. महिला ने स्वागत करते हुए कहा कि ‘सत श्री अकाल जी, मैं सिमरन कौर… पंजाब दी नूह हां!’ महिला ने बताया कि उनका कोरियन नाम ‘रिंजी किम’ है. हकीकत में वह कोरियन पंजाबी हैं और इस दौरान वह अपनी पति की मुलाकात भी सीएम मान से कराती है.
सीएम ने पूछा पंजाबी किसने सिखाई
कोरियन महिला ने बताया कि उसकी शादी के 20 साल हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिला से पूछा कि तुम्हें पंजाबी किसने सिखाई तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहती हैं ससुराल वालों ने जी! आप भी एक बार जरूर देखिए कोरियन महिला और सीएम मान की बातचीत का वीडियो. सीएम मान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन ने लिखा कि हमारी मातृभाषा, पंजाबी, हमारे लिए सिर्फ़ एक भाषा नहीं है. यह हमारी पहचान है. मुझे साउथ कोरिया की अपनी यात्रा के दौरान एक कपल से मिलने का मौका मिला. एक कोरियन बेटी के मुंह से पंजाबी मातृभाषा सुनना बहुत अच्छा लगा.
इसलिए पहुंचे साउथ कोरिया
सीएम भगवंत मान ने दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं और वह यहां पर निवेशकों को पंजाब में इनवेस्ट के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान सियोल में पंजाबी समुदाय के साथ विचार विमर्श किया और सीएम मान ने कहा कि पंजाब की सरकार उद्योग हितैशी निवेश दुनिया भर के देशों को राज्य में निवेश करने के लिए आकर्षित कर रही है. उन्होंने कहा कि पंजाबी जन्म से ही उद्योमी होती हैं और राज्य के हर व्यक्ति को औद्योगिक विकास में योगदान देना चाहिए. पंजाबियों के विकास के लिए पंजाब सरकार पहले से ही राज्य में उद्योग लगाने के लिए सकारात्मक वातावरण बना रही है. और लोगों को रोजगार के लिए इधर-उधर न जाने पड़े इसके लिए भी पूरी व्यवस्था कराने में कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में मई 2026 से शुरू होगी देश की पहली intra-city रोपवे सेवा, काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचना होगा आसान
