Home Top News जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, कई इलाकों में भारी तबाही, रोकी गई बुलेट ट्रेन, बनी आपातकालीन टीम

जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, कई इलाकों में भारी तबाही, रोकी गई बुलेट ट्रेन, बनी आपातकालीन टीम

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Earthquake in Japan

Earthquake in Japan: जापान में सोमवार रात शक्तिशाली भूकंप आने से भीषण तबाही हुई. दहशत में लोग घरों से बाहर निकर आए. सैकड़ों बिजली के खंभे टूट गए, जिससे इलाके में अंधेरा छा गया.

Earthquake in Japan: जापान में सोमवार रात शक्तिशाली भूकंप आने से भीषण तबाही हुई. दहशत में लोग घरों से बाहर निकर आए. सड़कें टूट गईं, जिससे खड़ी गाड़ियां सड़कों में समा गईं. सैकड़ों बिजली के खंभे टूट गए, जिससे इलाके में अंधेरा छा गया. उत्तरी जापान में सोमवार देर रात 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके कारण 23 लोग घायल हो गए. भूकंप से प्रशांत तटवर्ती इलाकों में सुनामी आ गई. अधिकारियों ने भूकंप बाद के झटके आने और अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी है. जापान सरकार देर रात आए भूकंप और सुनामी से हुए नुकसान का अब भी आकलन कर रही है. प्रशांत महासागर में रात लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर भूकंप आया था. महासागर जापान के मुख्य होन्शू द्वीप के सबसे उत्तरी प्रांत आओमोरी के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर है. आओमोरी प्रांत के हाचिनोहे शहर में एक दुकान के मालिक नोबुओ यामादा ने सार्वजनिक प्रसारक एनएचके से कहा कि मैंने कभी इतना भीषण भूकंप नहीं देखा.

10 फीट तक सुनामी लहरें उठने की चेतावनी

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि आओमोरी के दक्षिण में इवाते प्रांत के कुजी बंदरगाह में 70 सेंटीमीटर (दो फीट चार इंच) तक की सुनामी मापी गई. भूकंप के बाद अन्य तटीय इलाकों में 50 सेंटीमीटर तक की सुनामी आई. अग्निशमन और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक गंभीर रूप से घायल है. एनएचके की रिपोर्ट में बताया गया कि ज्यादातर लोगों के ऊपर भारी सामान गिर पड़ा, जिससे वे घायल हो गए. इसके अलावा हाचिनोहे के एक होटल में कई लोग घायल हुए और तोहोकू में एक व्यक्ति उसकी कार के गड्ढे में गिर जाने से घायल हो गया. जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में तीन मीटर (10 फीट) तक सुनामी की लहरें उठने की चेतावनी जारी की थी. मुख्य कैबिनेट सचिव मिनोरू किहारा ने निवासियों से ऊंचे स्थानों पर जाने या आश्रय लेने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि लगभग 800 घरों में बिजली गुल हो गई है. इलाके में अंधेरा छा गया है. भूकंप के बाद अधिकांश हिस्सों में शिंकानसेन बुलेट ट्रेनें रोक दी गई हैं.

लोगों की जान बचाना सबसे जरूरीः प्रधानमंत्री

मुख्य कैबिनेट सचिव किहारा ने बताया कि क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में सुरक्षा जांच की जा रही है लेकिन चिंता करने वाली कोई बात सामने नहीं आई है. जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने कहा कि सरकार ने नुकसान की सीमा का तत्काल आकलन करने के लिए एक आपातकालीन कार्यबल का गठन किया है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए लोगों की जान बचाना सबसे जरूरी है और हर संभव प्रयास कर रहे हैं. देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप हाचिनोहे से लगभग 80 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में तथा समुद्र की सतह से लगभग 50 किलोमीटर नीचे आया. एनएचके ने बताया कि मंगलवार सुबह छह बजकर 20 मिनट पर अधिकारियों ने उत्तरी जापान में प्रशांत तटरेखा के लिए सुनामी संबंधी सभी परामर्श हटा लिए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने मंगलवार तड़के होन्चो से लगभग 122 किलोमीटर (76 मील) दक्षिण में 35 किलोमीटर की गहराई पर 5.1 तीव्रता का एक और भूकंप आने की सूचना दी है.

ये भी पढ़ेंः भारत पर फिर से टैरिफ लगाने की तैयारी में ट्रंप, कहा- अमेरिका में चावल निर्यात न करें इंडिया, वरना…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?