Home Top News MANN KI BAAT: मोदी ने कहा- भारतीय सेनाओं के पराक्रम से हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा

MANN KI BAAT: मोदी ने कहा- भारतीय सेनाओं के पराक्रम से हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM MODI

कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है. इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है.

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. आक्रोश से भरा हुआ है. हमने आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है. कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है. जिस समर्पण और सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, वो अद्भुत है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनियाभर में आतंक के खिलाफ़ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है.

हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’

मोदी ने कहा कि आपने स्कूलों में blackboard तो देखा होगा, लेकिन अब कुछ स्कूलों में ‘sugar board’ भी लगाए जा रहे हैं – blackboard नहीं sugar board ! CBSE की इस अनोखी पहल का उद्देश्य है – बच्चों को उनके sugar intake के प्रति जागरूक करना. स्वच्छ भारत की बात हो और ‘मन की बात’ के श्रोता पीछे रहें ऐसा कैसे हो सकता है भला. मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है.

गांव की जमीन पर भी साफ नजर आता है बदलाव

मोदी ने ITBP की टीम के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि ये टीम माउंट मकालू जैसे विश्व की सबसे कठिन चोटी पर चढ़ाई के लिए गई थी. पर उन्होंने सिर्फ पर्वतारोहण नहीं किया, उन्होंने अपने लक्ष्य में एक मिशन और जोड़ा ‘स्वच्छता’ का. चोटी के पास जो कचरा पड़ा था, उन्होंने उसे हटाने का बीड़ा उठाया. जब देश का हर नागरिक ये सोचेगा कि देश के लिए मैं क्या बेहतर कर सकता हूं, तभी मिलकर हम बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. मोदी ने कहा कि गांव की जमीन पर भी ये बदलाव साफ नजर आता है.

छत्तीसगढ़ के आदिवासी किसानों की मेहनत को सराहा

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का एक उदाहरण है. यहां आदिवासी किसानों ने ‘सोन हनी’ नाम से एक शुद्ध जैविक शहद brand बनाया है. आज वह शहद GeM समेत अनेक Online Portal पर बिक रहा है, यानि गांव की मेहनत, अब Global हो रही है. इसी तरह उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में हजारों महिलाएं और युवा अब honey उद्यमी बन चुके हैं. माओवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई के नतीजे मिल रहे हैं और इसके प्रभाव वाले क्षेत्रों में विकास और शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है.

कटेझारी गांव में पहली बार बस आने का किया जिक्र

महाराष्ट्र के कटेझारी गांव में पहली बार बस आने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस गांव के लोग पहली बार बस पर चढ़ें. वहां के लोग सालों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. और जब पहली बार गांव में बस आई, तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर उसका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा क्षेत्रों में भी शैक्षणिक सुविधाओं का प्रसार हो रहा है. मोदी ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम शानदार रहे.

दंतेवाड़ा के बच्चों की प्रशंसा, खेलों में कर रहे हैं कमाल

उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा जिले ने कक्षा 10 की परीक्षा में 95 प्रतिशत परिणामों के साथ छत्तीसगढ़ में शीर्ष स्थान हासिल किया और कक्षा 12 की परीक्षाओं में राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात के पहले के एपिसोड में उन्होंने बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित जिलों में विज्ञान प्रयोगशालाओं की सफलता पर चर्चा की थी. मोदी ने कहा कि क्षेत्र के बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी गांव का नाम रोशन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी का 26 और 27 मई को गुजरात दौरा, दाहोद में राष्ट्र को समर्पित करेंगे लोकोमोटिव प्लांट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?