Western Look Inspired By Gauravi Kumari: अगर आप पार्टी या खास मौके के लिए क्लासी और एलिगेंट वेस्टर्न आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो गौरवी के स्टाइल से बेहतर इंस्पिरेशन और क्या हो सकता है!
Western Look Inspired By Gauravi Kumari: राजस्थान के जयपुर की राजकुमारी गौरवी कुमारी न सिर्फ रॉयल फैमिली से हैं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी एक ट्रेंडसेटर मानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनके वेस्टर्न और एथनिक लुक्स की खूब तारीफ होती है. गौरवी का फैशन सेंस एलिगेंस और ट्रेंड का परफेक्ट बैलेंस है. चाहे आपको क्लासी पार्टी लुक चाहिए, इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन पहनना हो या फ्रेंड्स के साथ मस्ती के लिए कुछ हटकर कैरी करना हो , उनकी हर स्टाइल से कुछ नया सीखने को मिलता है.
ब्लैक को-ऑर्ड सेट

गौरवी ने पोल्का डॉट प्रिंट वाला ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना, जिसमें क्रॉप टॉप, स्कर्ट और राउंड नेक जैकेट है. उन्होंने इस लुक को मिनिमल मेकअप, सिंपल हेयर और पोटली बैग के साथ कम्प्लीट किया. ये लुक किसी फ्रेंड्स पार्टी या इवेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
ऑफ शोल्डर फ्लायर ड्रेस

अगर आप पार्टी में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो गौरवी की ब्लैक ऑफ शोल्डर फ्लायर ड्रेस से इंस्पिरेशन लें. उन्होंने हल्की कर्लिंग के साथ बाल खुले छोड़े हैं और मेकअप सटल रखा है. यह लुक सादगी और स्टाइल का खूबसूरत मेल है.
फिशकट बैकलेस गाउन

गौरवी का ये लुक रेड कार्पेट के लायक है. उन्होंने फिशकट बैकलेस गाउन पहना है और स्लीक बन के साथ मोचा टोन मेकअप किया. क्रिस्टल ईयररिंग्स के साथ उनका लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है. किसी हाई-एंड पार्टी के लिए ये आइडिया बेस्ट रहेगा.
ब्लैक सैटिन साड़ी

गौरवी ने ब्लैक सैटिन साड़ी को गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ पहना है. स्ट्रैपी ब्लाउज और ड्रॉप पर्ल ईयररिंग्स ने लुक को और रॉयल बना दिया है. यह आउटफिट खासकर तब जब आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स चाहती हों.
वी नेक कटआउट ड्रेस

गर्ल गैंग के साथ आउटिंग हो तो गौरवी का ब्लैक वी नेक कटआउट मिडी ड्रेस लुक ट्राय करें. ब्लैक स्टॉकिंग्स और हील्स के साथ यह लुक शार्प और कूल लगता है. ग्लैम मेकअप और कम एसेसरीज इसे और स्टाइलिश बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी पहनावे जो भारत में भी हैं सुपरहिट, शरारा से पठानी सूट तक, क्या आपने भी ट्राई किए हैं ये…
