Actors Having Biking Craze: बॉलीवुड के इन सितारों की बाइकिंग के लिए दीवानगी देखकर साफ है कि उनके लिए बाइकिंग सिर्फ स्टाइल या शो-ऑफ नहीं, बल्कि उनके शौक के लिए है. अगर आप भी बाइकिंग के शौकीन हैं, तो इन स्टार्स से जरूर सीख सकते हैं कुछ नया.
Actors Having Biking Craze: बॉलीवुड सिर्फ ग्लैमर और एक्टिंग तक सीमित नहीं है. अक्सर अपने फिल्मो में हीरो को बाइक पर कई स्टंट करते देखा होगा पर क्या आप जानते है की कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो कैमरे के पीछे बाइकिंग के जबरदस्त शौकीन हैं. ये स्टार्स अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपने बाइकिंग स्टाइल से लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं. जॉन अब्राहम जैसे सीनियर एक्टर से लेकर ईशान खट्टर जैसे यंग स्टार्स तक, इन कलाकारों का बाइकिंग से गहरा रिश्ता है. उनके लिए बाइक चलाना सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि ज़िंदगी जीने का अंदाज़ है. चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में, जिनका दिल धड़कता है दो पहियों के लिए.
जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम का बाइकिंग के प्रति जुनून किसी से छिपा नहीं है. उनकी बाइक कलेक्शन में Yamaha R1, Ducati Panigale V4, Aprilia RSV4, और BMW S1000RR जैसी सुपरबाइक्स शामिल हैं. जॉन का मानना है कि बाइक उनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है और वे बाइक को एक साथी की तरह मानते हैं.
ईशान खट्टर

ईशान खट्टर बाइकिंग के नए चेहरे हैं. उनके पास Triumph Bonneville Speed Twin है और वे अक्सर रोड ट्रिप्स पर निकलते हैं. शाहिद कपूर और कुणाल खेमू के साथ उनका यूरोप बाइक टूर काफी चर्चा में रहा था. ईशान की बाइकिंग उनके जोशीले और एनर्जेटिक व्यक्तित्व की पहचान बन चुकी है.
कुणाल खेमू

कुणाल खेमू बाइकिंग को सिर्फ शौक नहीं, बल्कि एडवेंचर मानते हैं. उनके गैरेज में Ducati Scrambler, BMW R 1250 GS, KTM Duke 390 और MV Agusta Brutale जैसी शानदार बाइक्स हैं. उन्होंने लद्दाख के उमलिंग ला तक बाइक से सफर किया है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल पास है.
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को बाइकिंग का गहरा शौक है. उनकी बाइक कलेक्शन में Yamaha VMax, Honda XRV 750 और Harley-Davidson V-Rod जैसी दमदार बाइक्स हैं. खास बात यह है कि उन्हें एक बाइक जॉन अब्राहम ने गिफ्ट की थी, जो उनकी दोस्ती और बाइकिंग के प्यार को दिखाती है.
हर्षवर्धन राणे

हर्षवर्धन राणे बाइकिंग को अपनी आत्मा से जोड़कर देखते हैं. उनके पास BMW R nineT Scrambler है और वे रोड ट्रिप्स के बहुत शौकीन हैं. खास बात यह रही कि उन्होंने COVID मरीजों की मदद के लिए अपनी Royal Enfield बेच दी थी. इसके बदले में Royal Enfield ने उन्हें एक खास Shotgun 650 गिफ्ट की.
यह भी पढ़ें: इतिहास की परतों को परदे पर उतारती ये 5 शानदार बॉलीवुड फिल्में – आपने कितनी देखी हैं?
