Home राष्ट्रीय आंध्रप्रदेश की फार्मा फैक्टरी में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत; 33 से ज्यादा घायल

आंध्रप्रदेश की फार्मा फैक्टरी में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत; 33 से ज्यादा घायल

by Rashmi Rani
0 comment
आंध्रप्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत; 33 से ज्यादा घायल

Explosion in Achutapuram: आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में एक फार्मा कंपनी के कारखाने में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 से ज्यादा लोग घायल हैं.

22 August, 2024

Explosion in Achutapuram: आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 से ज्यादा लोग घायल हैं. अनकापल्ली के DM विजया कृष्णन ने बताया कि घटना दोपहर करीब सवा दो बजे की है. एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में अचानक आग लग गई. लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर तक सुनी गई. DM ने बताया कि जब यह घटना हुई उस समय करीब 81 कर्मचारी कंपनी में काम कर रहे थे. यह विस्फोट दोपहर के लंच टाइम में हुआ था. इसके चलते कंपनी में कम कर्मचारी थे. DM का कहना है कि शायद बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.

सीएम करेंगे घटनास्थल का दौरा

घायल सभी लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. सीएम गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और वादा किया है कि अगर प्रबंधन की लापरवाही इस दुखद घटना का कारण पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

300 कर्मचारी कर रहे थे काम

बता दें कि यूनिट में लगभग 300 कर्मचारी काम करते हैं. 21 अगस्त की दोपहर को जब दोनों शिफ्ट के कर्मचारी इकट्ठा थे. इसी दौरान अचानक यूनिट के रिएक्टर के पास धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला. कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई और पूरी यूनिट में धुआं भर गया.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?