Home Latest News & Updates कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की, जांच के आदेश

कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की, जांच के आदेश

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
fire in hotel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

Kolkata: मध्य कोलकाता के बुर्राबाजार के भीड़भाड़ वाले मेचुआपट्टी इलाके में बने एक होटल में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा और राज्य के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि ऋतुराज होटल में लगी आग में 14 लोगों की मौत हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार आग में 13 अन्य लोग भी झुलसे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानमाल के नुकसान पर जताया गहरा दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. मोदी ने कहा कि कोलकाता में आग दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं और अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पुष्टि की कि मरने वालों की संख्या 14 है.

ये भी पढ़ेंः मोहन सरकार सख्तः MP में पराली जलाई तो नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि, MSP पर भी नहीं खरीदेगी अनाज

होटल के अंदर रखे ज्वलनशील पदार्थ से भड़की आग

बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि बुर्रा बाजार इलाके में एक निजी होटल ऋतुराज में हुई अग्निकांड के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है. मैंने रात भर बचाव और अग्निशमन कार्यों की निगरानी की और इलाके में अधिकतम दमकल सेवाओं को जुटाया. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और सभी प्रभावितों के प्रति एकजुटता. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 11 पुरुष शामिल हैं और उनमें से अब तक आठ की पहचान हो चुकी है. जान गंवाने वालों में एक लड़का, एक लड़की और एक महिला भी शामिल हैं.

घटना के समय होटल के 42 कमरों में थे 88 लोग, 10 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

पुलिस ने कहा कि घटना के समय होटल के 42 कमरों में 88 लोग थे. अधिकारी ने कहा कि एक फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करेगी, जिसे जांच के लिए घेर लिया गया है. राज्य अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के अनुसार 10 दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया और करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया. कोलकाता पुलिस ने घटना की गहन जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.

पीड़ित परिवारों की मदद करें भाजपा कार्यकर्ताः सुकांत मजूमदार

इस बीच पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कड़े शब्दों में कहा कि मंगलवार को बड़ाबाजार के मेछुआ इलाके में लगी भीषण आग ने 14 निर्दोष लोगों की जान ले ली. फिर भी मुख्यमंत्री ने चुप रहना चुना और दीघा में अपने धार्मिक आयोजन को जारी रखा. यह उनकी संवेदनहीनता और उनके प्रशासन की विफलता को उजागर करता है. मजूमदार ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पीड़ित परिवारों की सहायता करें. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहूंगा.

ये भी पढ़ेंः ट्रंप और जिनपिंग की लड़ाई के बीच अर्थव्यवस्था ने खाए हिचकोले, क्या टैरिफ वार से चीन में बढ़ेगी बेरोजगारी?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?