कोलकाता गैंगरेप की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और जल्द सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Row on Kolkata Gangrape Case: कोलकाता में हाल ही में हुई गैंगरेप की घटना के बाद से ही देश में आक्रोश का माहौल है. दुष्कर्म की इस घटना के बाद से ही देश में सियासत गरमाई हुई है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी के नेता लगातार सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग भी एक्शन में आ गया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दक्षिण कोलकाता सामूहिक बलात्कार मामले में तत्काल कार्रवाई करने तथा अधिकार पैनल के सदस्य और पीड़िता और उसके परिवार के बीच मुलाकात के लिए राज्य पुलिस के सहयोग का निर्देश दिया है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने इस घटना को “गंभीर” बताया और कहा कि इसने “सार्वजनिक चेतना को झकझोर दिया है”. महिला अधिकार पैनल ने शुक्रवार को मामले का स्वत: संज्ञान लिया था.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने की ये मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग ने गैंगरेप की पीड़िता की सुरक्षा, सम्मान और भलाई के लिए गहरी चिंता व्यक्त की है और त्वरित संस्थागत प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर बल दिया है. मुख्य सचिव को लिखे अपने पत्र में निर्देश दिया कि राज्य पुलिस को एनसीडब्ल्यू सदस्य अर्चना मुजुमदार के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए, जिन्हें पीड़िता और उसके परिवार से मिलने के लिए नियुक्त किया गया है. आयोग ने पीड़िता की तत्काल और गोपनीय आंतरिक चिकित्सा जांच की भी मांग की है और कहा है कि आंतरिक और बाह्य दोनों चिकित्सा रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर एनसीडब्ल्यू को प्रस्तुत की जाएं. इसके अलावा, आयोग ने राज्य से पीड़िता और उसके परिवार के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
क्या है पूरा मामला?
कानून की छात्रा के साथ 25 जून की शाम को दक्षिण कोलकाता में कॉलेज की इमारत के अंदर उसके दो वरिष्ठों और शैक्षणिक संस्थान के एक पूर्व छात्र ने कथित तौर पर बलात्कार किया था, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों – एक पूर्व छात्रा और अब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से कथित तौर पर जुड़े एक वकील और दो अन्य – को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि गैंगरेप की इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगातार घेर रही बीजेपी जल्द ही अपने हमले को और भी तेज करेगी. ममता सरकार भी पलटवार के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- आपातकाल पर बवाल! दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कांग्रेस को घेरा, इंदिरा गांधी का भी किया जिक्र