Home Religious जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 शुरू, लेकिन इस रहस्य से अंजान हैं कई भक्त, 18 साल तक बंद हो सकता है मंदिर!

जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 शुरू, लेकिन इस रहस्य से अंजान हैं कई भक्त, 18 साल तक बंद हो सकता है मंदिर!

by Jiya Kaushik
0 comment
Jagannath Rath Yatra

Jagannath Rath Yatra 2025: अगर आपने अब तक इस मंदिर के दर्शन नहीं किए, तो रथ यात्रा 2025 एक शुभ अवसर हो सकता है. लेकिन अब जब आप यह जानते हैं कि एक गलती कितनी बड़ी सजा बन सकती है, तो शायद आपकी श्रद्धा और भी गहरी हो जाए.

Jagannath Rath Yatra 2025: पुरी, उड़ीसा में स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर सिर्फ एक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि रहस्यों और चमत्कारों से भरा एक दिव्य स्थल है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के दर्शन को उमड़ते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, एक पुजारी की छोटी-सी चूक इस मंदिर को 18 वर्षों तक बंद करवा सकती है?

मंदिर का अनोखा रहस्य; हवा के खिलाफ लहराता है ध्वज

पुरी के इस विश्वविख्यात मंदिर का सबसे रहस्यमयी पहलू है इसकी 215 फीट ऊंची चोटी पर लहराता ध्वज, जिसे ‘पतितपावन बाना’ कहा जाता है. हैरानी की बात यह है कि यह ध्वज हमेशा हवा की दिशा के विपरीत लहराता है, जो अब तक किसी वैज्ञानिक सिद्धांत से साबित नहीं हो पाया है. भक्त इसे भगवान जगन्नाथ की दिव्य शक्ति मानते हैं और इस दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

एक गलती का अकल्पनीय परिणाम

हर शाम एक पुजारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के, नंगे पांव मंदिर की चोटी पर चढ़कर ध्वज बदलता है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसे पूरी श्रद्धा के साथ निभाया जाता है. मान्यता है कि अगर एक भी दिन यह ध्वज न बदला जाए, तो भगवान नाराज हो सकते हैं और मंदिर के द्वार 18 सालों तक बंद रह सकते हैं. यही कारण है कि पुजारी इस परंपरा को बिना चूके हर दिन निभाते हैं.

वैज्ञानिक भी रह गए हैं हैरान

मंदिर की इस खासियत को समझने की कोशिश कई वैज्ञानिकों ने की, लेकिन कोई ठोस वजह अब तक नहीं मिल पाई. कुछ वास्तु विशेषज्ञ इसे मंदिर की अद्वितीय वास्तुशिल्प का परिणाम बताते हैं, लेकिन यह केवल एक अनुमान है.

रथ यात्रा के दौरान क्यों और बढ़ जाता है महत्व?

जगन्नाथ रथ यात्रा के समय मंदिर के ध्वज की स्थिति को विशेष रूप से देखा जाता है. मान्यता है कि इस दौरान यदि ध्वज बिना किसी बाधा के बदला जाए और सही दिशा में फहराए, तो यह रथ यात्रा की सफलता और ईश्वरीय कृपा का संकेत होता है.

पुरी का श्रीजगन्नाथ मंदिर केवल भक्ति का नहीं, रहस्य और आस्था का जीवंत प्रतीक है. यहां की हर परंपरा, हर अनुष्ठान, और हर चमत्कार श्रद्धालुओं को ईश्वर की शक्ति का अहसास कराता है. पुजारियों का यह समर्पण, जो रोज 215 फीट ऊंचाई तक चढ़कर ध्वज को बदलते हैं, इस मंदिर की दिव्यता का प्रमाण है.

यह भी पढ़ें: Ashadha Amavasya 2025: आषाढ़ अमावस्या पर लगाएं ये खास पौधे, पितृ दोष और ग्रह बाधाओं से मिलेगी राहत

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00