Home Top News 30 जुलाई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा ‘निसार’, आपदाओं, कृषि और जलवायु पर भेजेगा वैश्विक डेटा

30 जुलाई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा ‘निसार’, आपदाओं, कृषि और जलवायु पर भेजेगा वैश्विक डेटा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Nisar Satellite

इसरो अध्यक्ष ने बताया कि निसार उपग्रह 242 किलोमीटर के दायरे में पृथ्वी की निगरानी करेगा. निसार पहली बार स्वीप SAR प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा.

Nisar Satellite: पृथ्वी अवलोकन उपग्रह निसार 30 जुलाई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. पूरे विश्व के लिए यह उपग्रह कृषि, जलवायु और आपदाओं पर महत्वपूर्ण वैश्विक डेटा प्रदान करेगा. इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने बताया कि पृथ्वी अवलोकन उपग्रह नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (निसार) को 30 जुलाई को जीएसएलवी-एस16 के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा. 2,392 किलोग्राम वजनी निसार एक अद्वितीय पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है और ये द्वि-आवृत्ति सिंथेटिक अपर्चर रडार (नासा का एल-बैंड और इसरो का एस-बैंड) से पृथ्वी का अवलोकन करने वाला पहला उपग्रह है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, जीएसएलवी-एफ16 सिंथेटिक अपर्चर रडार (निसार) उपग्रह को 743 किलोमीटर दूर सूर्य-समकालिक कक्षा में स्थापित करेगा और इसका झुकाव 98.4 डिग्री होगा.

पूरी दुनिया की निगरानी करेगा उपग्रह

इसरो अध्यक्ष ने बताया कि निसार उपग्रह 242 किलोमीटर के दायरे में पृथ्वी की निगरानी करेगा.निसार पहली बार स्वीप SAR प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, जीएसएलवी-एफ16 सिंथेटिक अपर्चर रडार (निसार) उपग्रह को 743 किलोमीटर दूर सूर्य-समकालिक कक्षा में स्थापित करेगा और इसका झुकाव 98.4 डिग्री होगा. ये उपग्रह पूरी दुनिया की निगरानी करेगा और हर 12 दिन में हर मौसम, दिन और रात के आंकड़े और जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे कई क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जा सकेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि इसरो और नासा द्वारा संयुक्त रूप से विकसित पृथ्वी अवलोकन उपग्रह 30 जुलाई को भारत में निर्मित जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि ये उपग्रह भारत, अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगा. यह पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों की निगरानी के लिए भी जरूरी है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, निसार उपग्रह समुद्री बर्फ का वर्गीकरण, जहाज का पता लगाना, तटरेखा की निगरानी, मिट्टी की नमी में परिवर्तन, सतही जल संसाधनों का मानचित्रण और निगरानी तथा आपदा मोचन आदि अनुप्रयोग में भी ये काम करेगा.

मार्च 2027 में लॉन्च किया जाएगा गगनयान मिशन

इसके अलावा पृथ्वी की सतह पर होने वाले बदलाव, हिमस्ख्लन और पेड़-पौधे तथा वनस्पति में किसी भी तरह के बदलाव का भी पता लगा सकता है. भारत के गगनयान मिशन के बारे में वी. नारायणन ने कहा कि इस साल दिसंबर में ‘व्योममित्र’ जोकि एक महिला ह्यूमनॉइड रोबोट है उसे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इसके सफल होने के बाद अगले साल दो और मानवरहित मिशन लॉन्च किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि इसकी सफलता के बाद गगनयान मिशन मार्च 2027 में लॉन्च किया जाएगा . ‘व्योममित्र’ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित एक महिला ह्यूमनॉइड रोबोट है, जिसे गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन से पहले परीक्षण के लिए बनाया गया है. पूरे विश्व के लिए यह उपग्रह कृषि, जलवायु और आपदाओं पर महत्वपूर्ण वैश्विक डेटा प्रदान करेगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि निसार केवल एक उपग्रह नहीं है, यह दुनिया के साथ भारत का वैज्ञानिक सहयोग है.

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगा प्रक्षेपण

मंत्री ने बताया कि नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (निसार) उपग्रह मिशन का बहुप्रतीक्षित प्रक्षेपण 30 जुलाई, 2025 को शाम 5:40 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा. इस मिशन को भारत के जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा. कहा कि एनआईएसएआर न केवल भारत और अमेरिका की सेवा करेगा, बल्कि दुनिया भर के देशों के लिए, विशेष रूप से आपदा प्रबंधन, कृषि और जलवायु निगरानी जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण डेटा भी प्रदान करेगा. निसार पर लगा दोहरा रडार पेलोड, पृथ्वी की सतह की 242 किलोमीटर के विस्तृत क्षेत्र की उच्च-रिजॉल्यूशन, सभी मौसमों में, दिन-रात की इमेजिंग के लिए स्वीपएसएआर तकनीक का इस्‍तेमाल करेगा. उल्लेखनीय है कि निसार मिशन पहली बार किसी उपग्रह को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने के लिए जीएसएलवी रॉकेट का उपयोग कर रहा है, जो विविध अंतरिक्ष अभियानों में इसरो की बढ़ती तकनीकी दक्षता का संकेत है.

ये भी पढ़ेंः “जब लक्ष्मण रेखा लांघी गई तब जली लंका” पाक को लेकर रिजिजू ने किया ट्वीट, गरमाया संसद का माहौल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?