Nitin Nabin Political Career: नितिन नबीन अब तक के भाजपा के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं. जानें उनका सियासी सफर कैसा रहा है.
15 December, 2025
Nitin Nabin Political Career: भाजपा ने रविवार को बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. भाजपा संसदीय बोर्ड ने नबीन को इस पद के लिए चुना. नितिन नबीन अब तक के भाजपा के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं, भाजापा के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है. नितिन नबीन लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी समझदारी और जमीनी अनुभव से राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. पार्टी के प्रति उनके संगठन प्रबंधन से उन्होंने पार्टी का भरोसा जीता और अब सर्वोच्च पद हासिल किया है.
किस समाज से आते हैं नितिन
नितिन नबीन के पिता नबीन किशोर सिन्हा भी राजनीति में थे, जिस वजह से उनका मन भी राजनीति में लग गया. उनके पिता बिहार सरकार में मंत्री थे. नितिन नबीन का जन्म 1 सिंतबर, 1980 को पटना में हुआ था. उन्होंने वहीं से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. नितिन ने 12 वीं की परीक्षा दिल्ली के सी.एस.के.एम से दी. नितिन नबीन कायस्थ समाज से आते हैं, इसलिए उनकी कायस्थ समाज में अच्छी पकड़ है. उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद सियासी विरासत संभाली, लेकिन अपनी अलग पहचान बनाई है.
लगातार पांच बार बने विधायक
नितिन खुद बिहार में पथ निर्माण मंत्री हैं और पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले साल 2006 के उपचुनाव में जीत दर्ज की. साल 2008 में परिसीमन के बाद बांकीपुर विधानसभा बना, जिसपर उन्होंने लगातार 2010, 2015, 2020 और 2015 में जीत हासिल की. लगातार पांच बार विधायक बनना जनता का उनपर भरोसा दिखाता है. उन्हें पहली बार 9 फरवरी, 2021 को नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार के दौरान सड़क निर्माण मंत्री बनने का मौका मिला था. इस बीच, बीजेपी ने अब उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है.

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, श्री नितिन नबीन जी ने एक मेहनती कार्यकर्ता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. वह एक युवा और मेहनती नेता हैं, जिनके पास संगठन का अनुभव है और बिहार में कई बार विधायक और मंत्री के तौर पर उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगन से काम किया है. वह अपने विनम्र स्वभाव और ज़मीनी काम करने के तरीके के लिए जाने जाते हैं. मुझे विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में हमारी पार्टी को मज़बूत करेगा. उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई.
यह भी पढ़ें- बिहार के मंत्री नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, नबीन का शानदार रिकार्ड: मोदी
