अधिकृत एजेंटों को दिए जाने वाले तत्काल टिकट बुकिंग के समय में भी आधे घंटे की कटौती की गई है. इस दौरान यात्री अपना टिकट बुक कर सकेंगे.
New Delhi: रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकटों के नियम बदल दिए हैं. मंत्रालय ने यह बदलाव तत्काल टिकटों में दलालों के वर्चस्व को रोकने और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया है.नए नियमों के तहत अब बिना आधारकार्ड के तत्काल टिकट बुक नहीं होंगे. तत्काल बुकिंग के लिए OTP अनिवार्य कर दिया गया है. रेल मंत्रालय इस नई व्यवस्था को पहली जुलाई से लागू कर देगा. इसके तहत आधारकार्ड वाले ही ही IRCTC की वेबसाइट व एप से टिकट बुक कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त अधिकृत एजेंटों को दिए जाने वाले तत्काल टिकट बुकिंग के समय में भी आधे घंटे की कटौती की गई है. इस दौरान यात्री अपना टिकट बुक कर सकेंगे.
टिकटों की सेंधमारी में लगेगी रोक
मालूम हो कि अधिकांश यात्री भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट व एप से रिजर्वेशन टिकट बुक करते हैं. तत्काल टिकटों की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है. रेल अफसरों का मानन है कि यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिल पाते हैं, क्यों कि दलाल सेंधमारी करके पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं. इसी वजह से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था में बदलाव किया है. नई व्यवस्था के तहत जिनके पास आधारकार्ड होगा, वही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे.
पहली जुलाई से लागू होगी नई व्यवस्था
रेल अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने यह महत्वपूर्ण बदलाव किया है. आम जनता को तत्काल टिकट बुकिंग का लाभ सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है. इससे अनधिकृत रूप से टिकट बुक कराने वालों पर अंकुश लगाया जा सकेगा. बताया कि पहली जुलाई से IRCTC की वेबसाइट व एप से आधार आधारकार्ड यूजर ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे. 15 जुलाई से OTP के साथ इसे अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाएगा. तत्काल टिकट के लिए OTP नहीं भरने पर यात्रियों का टिकट बुक नहीं होगा. यह व्यवस्था स्टेशन के काउंटरों पर भी लागू होगी. टिकट बुक कराने के लिए आने वाले यात्रियों के मोबाइल नंबर पर OTP जाएगी, जिसे बताने के बाद ही काउंटर से तत्काल टिकट मिल सकेगा.
एजेंटों के समय में आधे घंटे की कटौती
इस संबंध में रेल अधिकारी ने बताया कि अधिकृत टिकट एजेंटों के समय में आधे घंटे की कटौती की गई है.इस समय में यात्री टिकट बुक करवा सकेंगे. अब अधिकृत एजेंट AC क्लास के तत्काल टिकटों के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे तक और नॉन AC के लिए सुबह 11 से 11:30 बजे तक तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकेंगे. इस अवधि में केवल आम यात्री ही टिकट बुक कर पाएंगे.
ऐसे लिंक करें आधार
IRCTC वेबसाइट व एप पर यात्री आसानी से अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं. लॉग इन करने के बाद माई अकाउंट के विकल्प पर जाना होगा. इसमें ऑथेंटिकेट यूजर का विकल्प आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आधार और पैन आधारित ऑथेंटिकेशन का विकल्प आएगा. आधार या पैन नंबर डालने पर मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसकी पुष्टि करने के बाद आधार एकाउंट से जुड़ जाएगा. प्रक्रिया पूरी होने के कुछ देर के बाद माई अकाउंट पर क्लिक करने पर ऑथेंटिकेट यूजर के आगे ब्लू टिक आने लगेगा.
ये भी पढ़ेंः सरकार ने UPI ट्रांजैक्शन को लेकर चल रही अफवाहों पर लगाई रोक, बयान में सब कुछ साफ