Asaduddin Owaisi vs NSA Ajit Doval: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने देश के युवाओं से इतिहास का बदला लेने की बात कही थी, जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने डोभाल को इतिहास में कमजोर बताया है.
14 January, 2026
एक बार फिर इतिहास को लेकर राजनीति गरमा गई है. इस बार आमने-सामने हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. डोभाल ने इतिहास को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद ओवैसी ने उनके इतिहास के ज्ञान पर सवाल उठा दिया है. ओवैसी ने डोभाल पर निशाना साधते हुए कहा कि डोभाल इतिहास में कमजोर हैं. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
डोभाल का बयान
शनिवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, डोभाल ने कहा कि भारत को हमलों और गुलामी के दर्दनाक इतिहास का बदला लेने के लिए न सिर्फ बॉर्डर पर, बल्कि आर्थिक रूप से भी हर तरह से खुद को मजबूत करना होगा. NSA ने पूछा, “हम एक प्रोग्रेसिव समाज थे. हमने दूसरी सभ्यताओं या उनके मंदिरों पर हमला नहीं किया, लेकिन जब सुरक्षा की बात आई तो हम खुद जागरूक नहीं थे, इसलिए इतिहास ने हमें सबक सिखाया. क्या हमने वह सबक सीखा?” डोभाल की बातों पर रिएक्ट करते हुए ओवैसी ने कहा कि NSA इतिहास में अच्छे नहीं हैं.
‘भारत ने इन देशों पर किया राज’
हैदराबाद से लोकसभा MP म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सेंट्रल महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को अजीत डोभाल पर पलटवार करते हुए कहा कि NSA इतिहास में अच्छे नहीं हैं. उन्होंने डोभाल के इस दावे का विरोध किया कि भारत ने दूसरे देशों पर हमला नहीं किया और कहा कि चोल वंश के राजाओं ने आज के “श्रीलंका, मालदीव, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड” पर राज किया था.
कौरवों तक पहुंचे ओवैसी
ओवैसी ने NSA की “इतिहास का बदला लो” वाली बातों की भी आलोचना की.ओवैसी ने सवाल किया, “अगर आज कहा जा रहा है कि ‘इतिहास का बदला लो’, तो महात्मा गांधी के हत्यारे का धर्म क्या था? अगर वे मुझे अतीत में हुई घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो कहानी बहुत पुरानी हो जाएगी. फिर कौरवों से उनके अत्याचारों का बदला कौन लेगा?” इसी के साथ ओवैसी ने स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की योगदान पर भी सवाल उठाया था.
यह भी पढ़ें- अब सुधरेंगे भारत-US रिश्ते! जयशंकर ने की रुबियो से फोन पर बात, जानें ट्रेड डील पर अपडेट
