Home Top News आज के दिन पहली बार गुजरात के CM बने थे PM Modi, पोस्ट ने उजागर किया 25 साल का सफर

आज के दिन पहली बार गुजरात के CM बने थे PM Modi, पोस्ट ने उजागर किया 25 साल का सफर

by Live Times
0 comment
PM Modi Completes 24-years In Politics

PM Modi Completes 25-years In Politics : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज के दिन ही पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कई बातों का जिक्र किया है.

PM Modi Completes 25-years In Politics : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लोटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आज ही के दिन यानी 7 अक्टूबर, 2001 को वह गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. तब से वह लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए हैं. साल 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद से वह बीते 25 सालों से जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इस दिन को याद करते हुए पीएम मोदी ने एकेस पर पोस्ट कर लिखा कि साल 2001 में आज ही के दिन मैंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. देशवासियों के निरंतर आशीर्वाद से, मैं सरकार के मुखिया के रूप में अपनी सेवा के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूं. भारत की जनता के प्रति मेरी कृतज्ञता. इन सभी वर्षों में मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने लोगों के जीवन को बेहतर बनाएं और इस महान राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें जिसने हम सभी का पालन-पोषण किया है.

चुनौती को भी किया याद

उन्होंने आगे उन्होंने लिखा कि मेरी पार्टी ने मुझे बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी थी. उसी वर्ष राज्य एक भीषण भूकंप से जूझ रहा था. पिछले सालों में एक महाचक्रवात, लगातार सूखे और राजनीतिक अस्थिरता देखी गई थी. इन चुनौतियों ने जनता की सेवा करने और नए जोश और आशा के साथ गुजरात के पुनर्निर्माण के संकल्प को और मजबूत किया.

मां ने क्या कहा था?

इस पोस्ट में पीएम मोदी ने अपना मां का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तो मुझे याद है कि मेरी मां ने मुझसे कहा था कि मुझे तुम्हारे काम की ज्यादा समझ नहीं है लेकिन मैं बस दो चीजें चाहती हूं. पहला, तुम हमेशा गरीबों के लिए काम करोगे और दूसरा तुम कभी रिश्वत नहीं लोगे. मैंने लोगों से यह भी कहा था कि मैं जो भी करूंगा, वो नेक इरादे से करूंगा और कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति की सेवा करने के विजन से प्रेरित रहूंगा.

यह भी पढ़ें: PM Post: पीएम मोदी ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजली, कहा-हम अपने प्यारे बापू

अनुभवों से भरे 25 साल

पीएम मोदी ने आगे लिखआ कि ये 25 साल कई अनुभवों से भरे रहे हैं. साथ मिलकर हमने उल्लेखनीय विकास किया है. मुझे आज भी याद है कि जब मैंने मुख्यमंत्री का पद संभाला था, तब ऐसा माना जाता था कि गुजरात अब कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा. किसानों समेत आम नागरिक बिजली और पानी की कमी की शिकायत करते थे. कृषि मंदी की चपेट में थी और औद्योगिक विकास ठप था. तब से लेकर हम सभी ने मिलकर गुजरात को सुशासन का केंद्र बनाने के लिए काम किया.

साल 2014 में लोकसभी चुनावों की जिम्मेदारी

लोकसभा में अपने एंट्री को लेकर भी पीएम ने इस पोस्ट में बात की है. उन्होंने लिखा कि साल 2013 में मुझे 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन दिनों देश विश्वास और शासन के संकट से जूझ रहा था. तत्कालीन UPA सरकार भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीतिगत पंगुता के सबसे बुरे रूप का पर्याय बन चुकी थी. भारत को वैश्विक व्यवस्था में एक कमजोर कड़ी के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन भारत की जनता की सूझबूझ ने हमारे गठबंधन को प्रचंड बहुमत दिलाया और यह भी सुनिश्चित किया कि हमारी पार्टी को तीन दशकों के बाद पहली बार पूर्ण बहुमत मिले.

जनता का व्यक्त किया आभार

जनता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों से हम भारत के लोगों ने मिलकर काम किया है और कई बदलाव किए हैं. हमारे अभूतपूर्व प्रयासों ने पूरे भारत के लोगों, विशेषकर हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति और मेहनती अन्नदाताओं को सशक्त बनाया है. 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी से निकालने के काम किया है. मैं एक बार फिर भारत की जनता को उनके निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं.

यह भी पढ़ें: मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं चुनाव, कहा- मौका मिला तो जरूर लडूंगी चुनाव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?