Home Sports मिचेल स्टार्क ने WTC Final 2025 में तोड़ा मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले बने पहले ‘गेंदबाज’

मिचेल स्टार्क ने WTC Final 2025 में तोड़ा मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले बने पहले ‘गेंदबाज’

by Sachin Kumar
0 comment
WTC Final 2025 mitchell starc vs Mohammed Shami

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हमलावर हो गए और उन्होंने अटैकिंग क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. 66 रनों पर साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिर गए.

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa VS Australia) के बीच में खेला जा रहा है. मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया 212 रनों पर ऑलआउट हो गई जबकि साउथ अफ्रीका खबर लिखने तक 4 विकेट के नुकसान पर 66 रनों के स्कोर पर पहुंच गई. फिर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी के लिए करने मैदान पर उतरे मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में टीम विकेट दिलाने का काम किया. स्टार्क की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पानी पीते हुए नजर आए.

एडन मार्क्रम को भेजा पवेलियन

साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हमलावर हो गए और उन्होंने अटैकिंग क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. 66 रनों पर साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिर गए. दक्षिण अफ्रीका अपना खाता तक नहीं खोल पाई और एडेन मार्क्रम (Aiden Markram) को पवेलियन की तरफ जाना पड़ा. इसके बाद स्टार्क ने रेयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) को भी आउट कर दिया. बता दें कि रिकेल्टन शानदार फॉर्म में चल रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह सिर्फ 16 रन ही बना पाए. वहीं, मिचेल स्टार्क ने दूसरा विकेट चटकाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शमी के नाम पहले ये रिकॉर्ड था कि उन्होंने चार आईसीसी फाइनल्स में 10 विकेट चटकाए थे, उसका रिकॉर्ड को अब स्टार्क ने तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- क्रिस गेल का 16 साल पुराना रिकॉर्ड किया धाराशाही! ENG की ओपनिंग जोड़ी ने पहली बार किया ऐसा कमाल

देखें ICC फाइनल में गेंदबाजों का रिकॉर्ड

  • मिचेल स्‍टार्क (ऑस्‍ट्रेलिया) – 11 विकेट.
  • मोहम्‍मद शमी (भारत) – 10 विकेट.
  • ग्‍लेन मैक्‍ग्रा (ऑस्‍ट्रेलिया) – 08 विकेट.
  • रवींद्र जडेजा (भारत) – 08 विकेट.
  • ट्रेंट बोल्‍ट (न्‍यूजीलैंड) – 08 विकेट.
  • काइल जैमिसन (न्‍यूजीलैंड) – 8 विकेट.

टेस्ट क्रिकेट में लिए 350 विकेट

मिचेल स्टार्क ने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में अपना नाम शामिल किया है. उनकी लेंथ-लाइन एकदम सटीक है और उनकी यॉर्कर के मामले में उनका कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है. उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने 97 टेस्ट मैचों में कुल 384 चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test Cricket : विराट कोहली को संन्यास से रोका जा सकता था… रवि शास्त्री का बड़ा बयान

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00